रेलवे ने 6 अक्टूबर को चलने वाली 264 ट्रेनों को रद्द कर दिया था। इसके अलावा 84 ट्रेनों के रूट भी बदल दिए थे। मतलब यह ट्रेन अपने उस रूट से नहीं चलीं जो रूट इनका पहले से ही निर्धारित था। आपको भी अगर ट्रेन से यात्रा करनी है तो घर से निकलने से पहले एक बार चेक कर लें कि कहीं आपकी ट्रेन को भी तो रद्द नहीं कर दी गई है, या फिर तो रूट तो नहीं बदल दिया है। अगर आपकी ट्रेन का रूट बदल दिया गया है तो आपको या तो अपना टिकट कैंसिल कराना पड़ेगा या फिर उस स्टेशन तक पहुंचना होगा जहां होकर ट्रेन जाने वाली है।
Indian Railway ने रद्द कर दीं आज चलने वाली 268 ट्रेन, कई के बदल डाले रूट