IRCTC INDIAN RAILWAYS: Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) अब रेल यात्रियों को होटल बुकिंग, टैक्सी, सामान पिक अप और ड्रॉप जैसी सुविधाएं देने की योजना बना रहा है। फिलहाल इस सेवा को तेजस एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों को देने की योजना है। तेजस एक्सप्रेस दिल्ली से लखनऊ और मुंबई से अहमदाबाद रूट पर प्रस्तावित हैं।

IRCTC पहली बार अपने ग्राहकों को इस तरह की सेवाएं दे रहा है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने यह जानकारी दी है। यादव के मुताबिक, यात्रियों को ट्रांसपोर्ट और सामान पिक अप एंड ड्रॉप सुविधा के अलावा व्हीलचेयर सर्विस भी मुहैया कराई जाएगी। यादव ने बताया कि कई विकसित देशों में भी अब रेलवे भविष्य में निजी कंपनियों को ट्रेनों के परिचालन की जिम्मेदारी सौंपने की योजना बना रहा है।

यादव ने बताया कि एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा संचालित हवाई अड्डों से जिस प्रकार कमर्शियल एयरलाइंस कंपनियों को विमान सेवाएं चलाने का मौका दिया जाता है, ठीक वैसे ही रेलवे भी विभिन्न रूटों पर ट्रेनें चलाने के लिए कंपनियों को इजाजत देगा। उनके मुताबिक, इस मुद्दे पर चर्चा जारी है और मामले से जुड़े कई लोगों ने इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाई है।

IRCTC की इस नई पहल के बारे में जानकारी देते हुए यादव ने कहा कि ट्रेनों की सेफ्टी, इंजनों और गार्ड्स की जिम्मेदारी रेलवे के दायरे में होगी। वहीं, ट्रेनों के अंदर दी जाने वाली सेवाएं आईआरसीटीसी के हवाले होगी। यादव के मुताबिक, यह पहल तीन साल के पायलट प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इसके तहत, दो ट्रेनों के परिचालन की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को देने का ब्लूप्रिंट तैयार हो चुका है। इन ट्रेनों में सेवाएं शताब्दी एक्सप्रेस जैसी होगी।