IRCTC Indian Railways Special Trains for Festive Season: त्योहारों का सीजन चल रहा है ऐसे में एक राज्य से दूसरे राज्य आने-जाने वाले लोगों की संख्या में आम दिनों के मुकाबले काफी बढ़ोतरी देखी जाती है। ऐसे में ट्रेन में यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और आवा-गवन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यात्रियों को समय पर ट्रेन मिले इसके लिए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रहीं ये स्पेशल ट्रेनें दिल्ली से उत्तर प्रदेश और बिहार के कई स्टेशनों तक जाएंगी। ये ट्रेनें लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर पटना, पूर्णिया, कटिहार, बरौनी, दरभंगा, भागलपुर, आदि स्टेशनों तक जाएगी। रेलवे के इस फैसले ने दिवाली, छठ पर घर जाने वालों को बड़ी राहत दी है। टिकटों को लेकर जारी मारामारी के बीच यात्रियों को काफी फायदा होगा। छठ के दौरान यूपी-बिहार जाने वाली करीब 90 प्रतिशत ट्रेनें आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलेंगी। कुछ ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से भी चलेंगी। ट्रेनों का शेड्यूल इस तरह से बनाया गया है कि एक ट्रेन के छूटने के बाद दूसरी ट्रेन करीब एक से डेढ़ घंटे बाद चले, ताकि प्लैटफॉर्म को अगली ट्रेन के यात्रियों के लिए क्लियर कराया जा सके।
छठ पर्व पर बिहार की ओर जाने और वहां से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग-पटना पूजा स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर को जाएगी। यही ट्रेन 3 नवंबर को पटना से दुर्ग के लिए चलेगी। ट्रेन में 2 एसएलआर, एसएलआरडी, 8 जनरल कोच, 5 स्लीपर, एक एसी थर्ड और दो सेकंड एसी समेत 18 कोच होंगे। शालीमार से जयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर सोमवार को चलाई जा रही है। इस कड़ी में 28 अक्टूबर को शालीमार से जयपुर के लिए और जयपुर से शालीमार के लिए 30 अक्टूबर को बुधवार के दिन ट्रेन चलेगी। इसमें 4 एसी-सेकंड, पांच एसी – थर्ड, चार स्लीपर, 2 जनरेटर सहित 15 कोच रहेंगी।
ट्रेन की संख्या-04090: आनंद विहार से दोपहर 12:45 बजे 28 अक्तूबर व एक नवंबर को चलेगी और यह अगले दिन सुबह 10:10 बजे भागलपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या-04089: भागलपुर से दोपहर 11:30 बजे 29 अक्तूबर एवं दो नवंबर को चलेगी और यह अगले दिन आनंद विहार दोपहर 1:15 बजे पहुंचेगी। आइए हम आपको बताते हैं कौन सी स्पेसल ट्रेन कब और कहां जाएगी।
