IRCTC INDIAN RAILWAYS: भारतीय रेलवे यात्रियों को अंडमान की सैर कराने के लिए पांच दिन और चार रातों का स्पेशल ऑफर लेकर हाजिर हुआ है। पैकेज का नाम अंडमान डिलाइट हॉलिडे टूर एक्स पोर्ट ब्लेयर है। इसका अगला टूर 3 अक्टूबर, 2019 को जाएगा। ऐसे में अगर आप अंडमान घूमने की योजना बना रहे हैं तो यह विकल्प खासा अच्छा साबित हो सकता है। बता दें कि अंडमान और निकोबार कुल 572 द्वीपों, टापुओं और चट्टानों का द्वीप है, जो बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्वी भाग में स्थित है। अगर आप स्टैंडर्ड क्लास में इस सफर का लुप्त उठाना चाहते हैं तो प्रति व्यक्ति 16,890 रुपए खर्च करने होंगे इसमें 15 लोगों का समूह आपके साथ होगा। जबकि डीलक्स में प्रति व्यक्ति 19,450 रुपए खर्च करने होंगे।

इस पैकेज में आपको मानक वर्ग में 16,890 रुपए प्रति व्यक्ति की लागत 15 लोगों के समूह के साथ होगी, जबकि डीलक्स में, प्रति व्यक्ति लागत 19,450 रुपए होगी। हालांकि अगर दो लोग हैं तो स्टैंडर्ड क्लास में प्रति व्यक्ति के हिसाब से 19,855 रुपए होगी और डीलक्स में यह 22,420 रुपए खर्च करने होंगे। पैकेज में डबल शेयरिंग के आधार पर वातानुकूलित आवास, सारा दिन घूमरा-फिरना और एयरपोर्ट से पिक-ड्रॉप दोनों शामिल हैं, एंट्री परमिट, एंट्री टिकट, नौका टिकट, फॉरेस्ट एरिया परमिट, जो भी जरुरी, खाना और सभी जरुरी टैक्स शामिल हैं।

रेलवे ने रद्द कर दीं आज चलने वाली 261 ट्रेन, कुछ के बदल दिए रूट और टाइम

बता दें कि IRCTC ने कुछ दिनों पहले नैनीताल टूर पैकेज की भी घोषणा की थी, जिसमें मुक्तेश्वर, भीमताल, सतताल आदि जगहों पर घूमने का ऑफर दिया गया। इस टूर के लिए IRCTC द्वारा स्पेशल ट्रेनें भी चलाईं गईं।