रेलवे ने आज 261 ट्रेनें कैंसल कर रखी हैं, जबकि 125 गाड़ियां आंशिक तौर पर रद्द हैं। पूरी तरह से रद्द रेलगाड़ियों में 03428 हरिद्वार जं-मालदा टाउन, 05106 बस्ती-गोरखपुर, 06571 बांसवाड़ी-होसुर, 06574 होसुर-बांसवाड़ी, 22885 लोकमान्य तिलक-टाटा नगर जं और 29019 मंदसौर-कोटा जं आदि हैं। वहीं, आंशिक तौर पर रद्द ट्रेनों में 11029 कोयना एक्सप्रेस – छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से पुणे जं, 12536 रायपुर लखनऊ गरीब रथ – रायपुर जं से उसलापुर और 40565 चेन्नई बीच चेनगलपट्टू – सिंगापेरुमुल से चेंनगलपट्टू तक जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं।