भारतीय रेल ने आज 239 ट्रेनें रद्द कर रखी हैं। इन गाड़ियों में 04805 अलवर जंक्शन-खैरथल, 05105 गोरखपुर-बस्ती, 06573 बांसवाड़ी-होसुर, 22659 कोचुवेल्ली-देहरादून और 40152 तंबरम-चेन्नई बीच आदि शामिल हैं। रेलवे ने इसके अलावा 100 रेलगाड़ियां आंशिक रूप से रद्द भी कर रखी हैं, जिनमें 11029 कोयना एक्सप्रेस, 12631 चेन्नई-एग्मोर-तिरुनवेल्ली, 12662 सेनगोट्टई-चेन्नई एग्मोर, 38410 पंसकुरा-हावड़ा जंक्शन और 51434 पंधारपुर-निजामाबाद आदि हैं।