IRCTC Railway cancelled todays train list Check here: दक्षिण पश्चिम रेलवे ने शनिवार को 23 अगस्त तक कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। मैसूरु डिवीजन के हसन-मैंगलोर खंड में भूस्खलन के कारण सकलेशपुर- सुब्रमण्या रोड घाट खंड काफी प्रभावित हुआ है यहां पहली बार इतनी ज्यादा बारिश हुई है। साकलेशपुर-सुब्रमण्या रोड पर बारिश पिछले वर्ष तुलना में लगभग दोगुनी है और सुब्रमण्या रोड और डोनेगल के बीच का रास्ता असुरक्षित हो गया है। पिछले पांच दिनों में दक्षिण-पश्चिमी हासन और सुब्रमण्या रोड के बीच भूस्खलन की 30 घटनाएं हुई हैं।
रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है। अगले दो दिनों के लिए राज्य सरकार से मौसम की चेतावनी के मद्देनजर, घाट सेक्शन के सभी रेलवे कर्मचारियों और मजदूरों को हटा दिया गया है। रद्द की गई ट्रेनों में यशवंतपुर-करवरएक्सप्रेस, केएसआर बेंगलुरु से कन्नूर / करवार एक्सप्रेस, कन्नूर / करवार से केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस, मैसूरु के माध्यम से यशवंतपुर से मंगलुरु जंक्शन एक्सप्रेस, यशवंतपुर से मंगलुरु सेंट्रल एक्सप्रेस शामिल हैं।
वहीं , दक्षिणी रेलवे ने शनिवार को ऐलान किया कि मूसलाधार बारिश और बाढ़ का सामना कर रहे केरल में फंसे यात्रियों को निकालने के लिये विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। हालांकि केरल के पलक्कड़ और त्रिवेन्द्रम मंडलों में लगातार दूसरे दिन रेल सेवाएं प्रभावित रहीं, जिसके चलते दक्षिणी रेलवे को इन मार्गों से होकर विभिन्न गंतव्यों को जाने वाली 15 ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं।दक्षिणी रेलवे ने शनिवार को ऐलान किया कि एर्नाकुलम-चेन्नई, चेन्नई-कोल्लम और बेंगलुरु कोल्लम मार्गों पर विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी।एर्नाकुलम-चेन्नई एग्मोर ट्रेन संख्या 02640 शनिवार शाम 5 बजे एर्नाकुलम से रवाना होने वाली है, जबकि डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-कोल्लम ट्रेन संख्या 02623 रात 8 बजे यहां से प्रस्थान करेगी।
[bc_video video_id=”5967824526001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
केएसआर बेंगलुरु कोल्लम विशेष यात्री ट्रेन संख्या 06526, 10 अगस्त रात 8 बजे केएसआर बेंगलुरु से रवाना होगी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, “उपरोक्त विशेष यात्री ट्रेनों के लिए आरक्षण खुला है।”