Indian Railways: एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत युवाओं को मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के सफर में 50 फीसद तक छूट मिलेगी। रेल मंत्रालय ने इस योजना की घोषणा की है। इसका मकसद युवाओं को देश के विभिन्न राज्यों से जोड़ना है। यह राहत द्वितीय श्रेणी व शयन श्रेणी के लिए होगी। योजना के तहत एक छात्र दूसरे राज्य जाने के लिए प्रतिमाह 5000 रुपए तक का लाभ ले सकेगा। रेल मंत्रालय के मुताबिक सामान्य रेल सेवा में ही योजना का लाभ स्कूल व कॉलेज के छात्र ले सकेंगे। विशेष ट्रेन या कोच के लिए यह राहत लागू नहीं होगी।

योजना के तहत एक छात्र को एक ही बार 300 किलोमीटर तक की यात्रा का लाभ मिलेगा। छात्र को इस छूट के लिए रेलवे द्वारा जारी फार्म को संबंधित शिक्षण संस्थान से प्रमाणित करवाकर लाना होगा। यह फार्म मुख्य व्यवसायिक प्रबंधक के नाम पर होगा, जो छात्र को छूट दिए जाने का आदेश देगा। आरक्षण शुल्क समेत अन्य शुल्क का भुगतान छात्र को करना होगा। यह आदेश आने व जाने दोनों दिशाओं के लिए लागू होगा। इस मामले में किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो इसकी शिकायत प्रधान प्रमुख व्यवसायिक प्रबंधक से की जा सकती है।