शनिवार (2 फरवरी, 2019) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आ रहीं करीब 13 ट्रेनें दिल्ली और इसके आसपास के इलाके में घना कोहरा होने की वजह से देरी से आ रही है। जो ट्रेनें देरी से आ रही हैं उनमें अंबाला-दिल्ली एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस और दिल्ली फाजिल्का एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। शनिवार को दिल्ली और इसके करीबी इलाके में घना कोहरा होने की वजह से ठंड भी बढ़ गई है। इससे राजधानी में ठंड बढ़ने की वजह से बड़ी संख्या में लोगों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में बने रैन बसेरों में शरण ली। भारत के मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में तापमान दिन के समय 22 डिग्री रहने की संभावना है जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है।
जानना चाहिए कि घने कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सुबह आठ बजे तक 309 था, जिसे बहुत ही खराब श्रेणी में आता है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान (SAFAR) द्वारा मुहैया कराए गए डेटा के मुताबिक AQI 51 से 100 की सीमा में संतोषजनक माना जाता है, 101-200 मध्यम है, 201-300 खराब की श्रेणी में आता है, 300-400 को ‘बहुत खराब’ माना जाता है और 401-500 ‘खतरनाक’ श्रेणी में आता है।
गौरतलब है कि दिल्ली और इसके करीबों शहरों में घने कोहरे की वजह से ट्रेनें प्रभावित हुई हैं उनमें अंबाला-दिल्ली, शालीमार और दिल्ली फाजिल्का एक्सप्रेस के अलावा KSV-GZB, MTJ-GZB 12CAR EMU, KSV-GZB 12CAR EMU और गौरखधाम एक्सप्रेस शामिल हैं। आईआरसीटीसी के रिपोर्ट के मुताबिक ये ट्रेनें एक से चार घंटे की देरी से चल रही हैं।
बता दें कि बीतें मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक दर्ज किया गया। इससे करीब 15 ट्रेनें औसतन दो से तीन घंटे की देरी से चल रही थीं। इनमें हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, मालदा-दिल्ली जंक्शन फरक्का एक्सप्रेस, मुंबई अमृतसर एक्सप्रेस और अन्य शामिल थीं। पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस करीब छह घंटे की देरी से चल रही थीं।