IRCTC Indian Railways Special Trains for Festive Season: त्योहारों का सीजन चल रहा है ऐसे में एक राज्य से दूसरे राज्य आने-जाने वाले लोगों की संख्या में आम दिनों के मुकाबले काफी बढ़ोतरी देखी जाती है। ऐसे में ट्रेन में यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और आवा-गवन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यात्रियों को समय पर ट्रेन मिले इसके लिए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इस मौके पर कुल 39 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रहीं ये स्पेशल ट्रेनें दिल्ली से उत्तर प्रदेश और बिहार के कई स्टेशनों तक जाएंगी। ये ट्रेनें लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर पटना, पूर्णिया, कटिहार, बरौनी, दरभंगा, भागलपुर, आदि स्टेशनों तक जाएगी। इसके अलावा वैष्णो देवी के लिए कटरा जाने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। इस बात की जानकार रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकॉउंट से दी है।
गोयल ने ट्वीट कर एक विडियो शेयर कर लिखा “उत्सवों के इस मौसम में यात्रियों को अपने घर पहुंचने में किसी प्रकार असुविधा ना हो, इसके लिये रेलवे त्यौहार विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है। इन ट्रेनों से सीटों की उपलब्धता बढेगी, तथा अपने शहर जाने वाले यात्री सुविधाजनक रूप से अपने घर पहुंचकर परिवार के साथ उत्सवों का आनंद ले सकेंगे।”
उत्सवों के इस मौसम में यात्रियों को अपने घर पहुंचने में किसी प्रकार असुविधा ना हो, इसके लिये रेलवे त्यौहार विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है।
इन ट्रेनों से सीटों की उपलब्धता बढेगी, तथा अपने शहर जाने वाले यात्री सुविधाजनक रूप से अपने घर पहुंचकर परिवार के साथ उत्सवों का आनंद ले सकेंगे। pic.twitter.com/AzI2DL2uUt
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 17, 2019
रेलवे के इस फैसले ने दिवाली, छठ पर घर जाने वालों को बड़ी राहत दी है। टिकटों को लेकर जारी मारामारी के बीच यात्रियों को काफी फायदा होगा। बता दें इसके अलावा रेलवे ने छपरा सुविधा (82911) उधना सुविधा (82912) स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। यह ट्रेन 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को 11 बजकर 55 मिनट पर प्रस्थान करेगी और सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी। इसके अलावा उधना सुविधा 22 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्यके मंगलवार को चलेगी। इस ट्रेन का प्रस्थान समय 7 बजकर 50 मिनट और उधना पहुंचने का समय दोपहर 1 बजकर 15 मिनट है।

