कैराना लोकसभा सीट से इस बार समाजवादी पार्टी की इकरा हसन चुनाव जीत कर संसद पहुंची हैं। गुरुवार को इकरा हसन को पहली बार लोकसभा में बोलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से रेल मंत्री के समझ अपनी क्षेत्र की कई समस्याओं को उठाया।

लोकसभा में बोलते हुए इकरा हसन ने रेल मंत्री से शामली को सीधी ट्रेनों के जरिए हिंदू तीर्थ स्थलों प्रयागराज और वैष्णो देवी से जोड़ने की मांग की। उन्होंने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र के लोग ऐसी मांग कर रहे हैं। सीधी ट्रेनें चलने से पूरे इलाके का फायदा होगा।

गुरुवार को लोकसभा में बोलते हुए इकरा हसन ने कहा, “मेरे संसदीय क्षेत्र कैराना में रेलवे मंत्रालय से संबंधित विभिन्न समस्याएं लंबे समय से लंबित हैं… इनका पूरा करवाया जाना आम जनता की सुविधा के लिए बहुत आवश्यक है।”

सीएम योगी और डिप्टी सीएम के बीच नहीं सबकुछ ठीक! सुलह कराने के लिए RSS ने बढ़ाए कदम

उन्होंने कहा, “सबसे पहले पानीपत-कैराना-मेरठ रेल मार्ग का सर्वे कई बार करवाया जा चुका है लेकिन अभी तक इस रेल मार्ग पर कार्य शुरू नहीं हुआ है। हरियाणा और यूपी को जोड़ने वाला ये बेहद आवश्यक रेल मार्ग है। इस रेलवे लाइन के बनने से हरियाणा और उत्तर प्रदेश के सीधे जुड़ जाने से क्षेत्र को बहुत लाभ होगा।”

इकरा हसन ने कहा कि इसके अलावा शामली से प्रयागराज तक और शामली से वैष्णो देवी तक नई ट्रेनों के चलाने की मांग क्षेत्र के लोग लंबे समय से करते आ रहे हैं। प्रयागराज में हाईकोर्ट का होना है और वैष्णो देवी एक धार्थिक तीर्थ स्थल होने के कारण दोनों स्थानों की कनेक्टिविटी अति आवश्यक है।

इस दौरान उन्होंने अपने एरिया में दो रेलवे फाटकों पर पुल जल्द पुल निर्माण की डिमांड भी की। उन्होंने कहा कि दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेल मार्ग पर स्थित जंधेड़ी फाटक और रामपुर फाटक पर रेलवे पुलों का निर्माण काफी लंबे समय से अधर में लटका हुआ है, इससे क्षेत्र की जनता काफी परेशान है। इन दोनों रेलवे पुलों का निर्माण भी जल्दी से पूरा करवाया जाना बेहद जरूरी है।