गुजरात के निलंबित आईपीएस संजीव भट्ट के कथित ‘सेक्स वीडियो’ का मामला सामने आया है जिसके बाद गुजरात सरकार की ओर से उन्हें नोटिस जारी कर 10 दिन में जवाब मांगा गया है।
हालांकि इस पर भट्ट ने सफाई देते हुए कहा है कि इस वीडियो में वह नहीं हैं।
संजीव भट्ट ने कहा है कि उन्होंने सरकार को अपना जवाब भेज दिया है। उनका कहना है कि वीडियो में मौजूद शख्स उनसे मिलता जुलता है लेकिन वह नहीं हैं। 11 मिनट के इस वीडियो में भट्ट किसी महिला के साथ नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि भट्ट वही आईपीएस हैं जिन्होंने साल 2002 के गुजरात दंगों को लेकर नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे। भट्ट को साल 2011 में सस्पेंड कर दिया गया था।

