IOCL Refinery Fire: गुजरात के वडोदरा में स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ऑयल रिफाइनरी में भयानक विस्फोट हुआ है, जिसके बाद रिफाइनरी में भयंकर आग लग गई है। आग के चलते आसमान में कई किलोमीटर दूर तक आसमान धुएं का गुबार भी देखा गया है। धमाके के चलते सभी कर्मचारियों को आनन-फानन में रिफाइनरी से बाहर निकाला गया। वहीं आग को बुझाने से लेकर प्रभावितों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
बताया जा रहा है कि वडोदरा के नंदेसरी स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की रिफाइनरी में 1000 किलोलीटर की क्षमता वाले बेंजीन स्टोरेज टैंक में आज दोपहर में भीषण आग लगी थी। आग पर काबू पाने के लिए करीब 11 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई थीं।

IOCL ने जारी किया बयान
ऑयल रिफाइनलरी में लगी आग को लेकर आईओसीएल की ओर से भी बयान सामने आया है। कंपनी ने बताया है कि आग दोपहर करीब 3.30 बजे लगी, लेकिन इसके कारण या घायल या फंसे हुए कर्मचारियों की संख्या के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि रिफाइनरी की आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम सक्रिय रूप से स्थिति से निपट रही है, वर्तमान में अग्निशमन अभियान चल रहा है। आग को रोकने के लिए आस-पास के पानी के छिड़काव प्रणाली को सक्रिय कर दिया गया है, और बुझाने के प्रयास जारी हैं। आग का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
बेहद ज्वलनशील तत्व होता है बेंजीन
बता दें कि बेंजीन कच्चे तेल का एक प्राकृतिक घटक होता है। यह एक रंगहीन और अत्यधिक ज्वलनशील और अस्थिर तरल है। इसका वाष्प हवा से भारी होता है और निचले इलाकों और खराब हवादार या सीमित क्षेत्रों में जमा हो सकता है।
दूसरी ओर वडोदरा पुलिस ने शाम 5.30 बजे तक हताहतों की पुष्टि नहीं की, लेकिन रिफाइनरी में एंबुलेंस को आते-जाते देखा गया। आईओसीएल के अधिकारियों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन कर्मचारियों का विवरण इकट्ठा किया जा रहा है जिन्हें खतरा पहुंच सकता है।
आईओसीएल के बयान में आगे कहा गया कि हमारे कर्मचारियों और आस-पास के लोगों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। रिफ़ाइनरी का संचालन सामान्य है।