INX Media Case: आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में बुधवार को सीबीआई ने चिदंबरम की गिरफ्तारी की और फिर गुरुवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद उन्हें 26 अगस्त तक कस्टडी में भेज दिया गया है। गुरुवार को देर तक अधिकारी चिदंबरम से पूछताछ करते रहे और उनकी रात सलाखों के भीतर ही गुजारी। रात को चिदंबरम के घर से उनके लिए खाना और कुछ कपड़े आए।

कोर्ट की सुनवाई के बाद उन्हें दोबारा सीबीआई हेडक्वार्टर ले जाया गया जहां उन से फिर पूछताछ की गई। देर रात तक पूछताछ के बाद उनके घर से आया हुआ खाना उन्हें डिनर के रूप में दिया गया। सीबीआई ने चिदंबरम से आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश के लिए दी गयी मंजूरी में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में बृहस्पतिवार सुबह करीब चार घंटे तक पूछताछ की।

[bc_video video_id=”6075604855001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

सूत्रों ने बताया कि एजेंसी के अधिकारियों के दल ने उनसे मंजूरी दिये जाने की प्रक्रिया, आईएनएक्स मीडिया की कर्ताधर्ता इंद्राणी मुखर्जी से कथित मुलाकातों, कंपनियों चैस मैनेजमेंट और एडवांटेज स्ट्रेटेजिक आदि के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की। गुरुवार सुबह करीब चार घंटे तक पूछताछ के बाद चिदंबरम को दिल्ली की एक विशेष अदालत ले जाया गया जिसने उन्हें सोमवार तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक आर पार्थसारथी के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम वित्त मंत्री के रूप में चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान आईएनएक्स मीडिया में 305 करोड़ रुपये के विदेशी निवेश को मंजूरी दिए जाने में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच कर रही है।
(भाषा इनपुट के साथ)