क्रिसमस से ऐन पहले भोपाल के आर्कबिशप फादर लियो कॉर्नेलियो ने कहा है कि दिल्ली में जब से भाजपा सरकार बनी है, देश में असहिष्णुता बढ़ी है। उन्होंने आमिर खान प्रकरण और जबलपुर में बाइबिल पढ़ रहे ईसाइयों पर हमले की घटनाओं का उदाहरण भी दिया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे हर तरह के मतों के प्रति सम्मान दिखाएं और किसी भी समस्या का समाधान हिंसा में नहीं खोजें। फादर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे लगता है हाल के दिनों में असहिष्णुता बढ़ी है। खास कर केंद्र में नई सरकार बनने के बाद से। आमिर खान का उदाहरण लीजिए, जिन्होंने इस मसले पर पत्नी की चिंता सार्वजनिक की। इससे जुड़े लोगों ने जिस तरह इस पर प्रतिक्रिया दी और राजनीति की, वह भी उचित नहीं है।’
जब उनसे पूछा गया कि क्या भाजपा शासित प्रदेश में कभी उन्हें असहिष्णुता बढ़ने का अहसास हुआ तो फादर ने जबलपुर की घटना का जिक्र किया। वहां इस साल मार्च में बाइबिल पढ़ रहे कुछ ईसाई लोगों पर कथित रूप से हमला किया गया था। उन्होंने कहा, ‘यह घटना रोकी जा सकती थी। अगर आपको लाउड स्पीकर पर तेज आवाज पसंद नहीं है या इससे दिक्कत हो रही है तो आप उससे आवाज कम करने का अनुरोध कर सकते हैं। इसके लिए हिंसा करने की कोई आवश्यकता नहीं है।’ फादर ने यह भी कहा कि ऐसे मामलों में सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती। उन्होंने कहा, ‘कुछ आरोपी गिरफ्तार किए गए, पर कई अब भी आजाद ही घूम रहे हैं।’
आमिर खान ने असहिष्णुता पर क्या कहा था, पढ़ने और सुनने के लिए क्लिक करें