एनडीए सरकार के दो साल पूरे होने पर इंडियन एक्सप्रेस ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से बात की। इस बातचीत में स्मृति ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अपने मंत्रालय के अच्छे कामों के बारे में बताया। पढ़िए बातचीत के मुख्य अंश :

सवाल: आपकी सरकार ने दो साल पूरे कर लिए। इसपर आप क्या कहना चाहेंगी ?

जवाब : जब मैंने एचआरडी मिनिस्टर का पद संभाला तो देखा कि यह डिपार्टमेंट एक राजनैतिक अखाड़ा बना हुआ है। केंद्र और राज्य सरकार की आपस में नहीं बनती थी। कई मुद्दों पर दोनों एक दूसरे से बात नहीं करना चाहते थे। स्कूली शिक्षा के साथ-साथ उच्चतम शिक्षा का भी हाल खराब था। मैंने सोच लिया था कि मुझे केंद्र और राज्य के साथ ही शिक्षा विभागों के बीच की दूरी को कम करना है।

सवाल : आपका मतलब है कि पिछली सरकार में इस एकजुटता वाले दृष्टिकोण की कमी थी ?

जवाब : हां, क्योंकि मैंने उस रूखेपन को महसूस किया है। दो सालों में मेरी सबसे बड़ी कामयाबी है कि किसी भी एक राज्य ने HRD की नीतियों के खिलाफ केंद्र सरकार से शिकायत नहीं की। इसकी वजह यह भी है कि हमारी तरफ से सारे फैसले उन लोगों की रजामंदी से लिए गए।

Read Also : दिल्ली विवि ने अदालत से कहा: स्मृति ईरानी के बीए के दस्तावेज अब तक नहीं मिले

सवाल : कई लोगों का कहना है कि आप इस मंत्रालय की मुखिया बनाए जाने की काबिलीयत नहीं रखती। इसपर आपका क्या कहना है ?

जवाब : जो लोग ऐसा बोलते हैं वह कई मायनों में सही हो सकते हैं। मेरे पास प्रशासनिक या शैक्षिक काम का कोई अनुभव नहीं था। इस वजह से उनकी चिंता जायज हो सकती है। पर, अब काम देखकर उन लोगों में से कई की सोच बदल गई है। लोगों को लगने लगा है कि मैं काम कर सकती हूं।

सवाल : देशभर के काफी छात्रों में आपके मंत्रालय के लिए नाराजगी क्यों है ?

जवाब : मुझे लगता है कि यह सब अमेठी से चुनाव लड़ने की कीमत है। कुछ दिन पहले आपके अखबार ने ही हैदराबाद यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट का पत्र दिखाया था। जिसमें बताया गया था कि कैसे कांग्रेस के साथ-साथ लेफ्ट की पार्टियां इन मुद्दों से अपना राजनैतिक फायदा लेती हैं। मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी कैंपस में राजनीति करके चुनाव में हार का बदला लेना चाहती है।

Read Also : अमेठी में राहुल की मुश्किलें बढ़ा रही हैं स्मृति ईरानी
सवाल: एंट्रेंस टेस्ट में उम्मीद के मुताबिक नतीजे ना मिलने के बाद सुसाइड कर रहे स्टूडेंट्स के लिए आपका मंत्रालय क्या कर रहा है ?

जवाब : हमने तय किया है कि आईआईटी के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए प्रश्न बैंक फ्री में मिलेगा। इसके साथ ही आईआईटी के कुछ प्रोफेसर्स को भी फ्री में कोचिंग देने के लिए तैयार कर लिया गया है। उम्मीद है अगले महीने से यह काम शुरू हो जाएगा।