Sonam Raghuwanshi News: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन एक नया ट्विस्ट आ रहा है। मेघालय के शिलांग में हनीमून के दौरान राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोनम को गाजीपुर के जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया था। मेडिकल रिपोर्ट में उसके शरीर पर कोई चोट या घाव नहीं पाए गए। सोनम की जांच तीन महिला डॉक्टरों की टीम ने की थी। प्रेग्नेंसी टेस्ट के नतीजे काफी असंतोषजनक रहे। इसका मतलब यह है कि यह साफ नहीं हो पाया है कि सोनम प्रेग्नेंट है या नहीं।

मेडिकल सूत्रों ने न्यूज 18 को बताया कि जांच के दौरान सोनम बेहद ही डरी हुई और मानसिक तौर पर काफी परेशान दिख रही थी। वह काफी कमजोर दिख रही थी और उसे सुबह-सुबह एनर्जी ड्रिंक और जूस दिए गए। डॉक्टरों को उसके शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं मिली। डॉक्टरों ने एक हफ्ते के बाद अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी है। प्रेग्ननेंसी टेस्ट की रिपोर्ट साफ ना आने से मामले को एक नया ऐंगल मिल गया है। मेडिकल टेस्ट पूरे होने के बाद मेघालय पुलिस उसे लेकर मेघालय के लिए निकल गई है।

एनडीटीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश ने कहा कि सोनम ने खुद को पीड़ित के तौर पर खुद को पेश करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि उसने आरोप लगाया कि उसे कुछ नशीली चीज दी गई थी और उसकी इच्छा के खिलाफ गाजीपुर ले जाया गया। मेघालय पुलिस ने उसे सीजेएम के सामने पेश किया और फिर उसे तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया। वहीं बाकी आरोपियों को सात दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया है।

सोनम और राज का सनसनीखेज चैट आया सामने

राजा रघुवंशी के पिता ने क्या कहा?

राजा रघुवंशी के पिता अशोक रघुवंशी ने समाचार न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘उनकी शादी 11 मई को हुई थी। सोनम चार दिन के लिए यहां आई थी और बाद में अपने घर वापस चली गई। बच्चों ने छुट्टी मनाने का प्लान बनाया। वह अपने घर से चली गई और एयरपोर्ट पर मेरे बेटे को फोन किया। उसका स्वभाव बहुत अच्छा था, इसलिए मैंने उसकी शादी अपने बेटे से करवा दी।’

11 मई को हुई थी राजा और सोनम की शादी

राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। 20 मई को नव विवाहित जोड़ा मेघालय में हनीमून मनाने के लिए रवाना हुआ। 23 मई को दोनों अचानक लापता हो गए। परिवार ने पुलिस से संपर्क कर बताया कि वे लापता हैं। पुलिस ने तलाश शुरू की। 2 मई को राजा का शव चेरापूंजी के जंगल में एक गहरी खाई में मिला। पल-पल की अपडेट्स के लिए पढ़ें लाइव ब्लॉग