मेघालय से लापता इंदौर के कपल के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। राजा रघुवंशी की लाश खाई में मिलने के बाद अब पत्नी सोनम को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है। मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। वहीं, मेघालय के डीजीपी ने बताया कि ने बताया कि मेघालय में इंदौर के व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में उसकी पत्नी समेत चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

कॉनराड संगमा ने ट्वीट किया, “राजा हत्याकांड में 7 दिनों के भीतर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिलीहै। मध्य प्रदेश के 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, एक महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है।”

राजा रघुवंशी की हत्या में पत्नी शामिल

DGP ने बताया कि मेघालय में इंदौर के व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में उसकी पत्नी समेत चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के एक व्यक्ति की हत्या में उसकी पत्नी कथित रूप से शामिल थी, उसने भाड़े के हत्यारे बुलाए थे। मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के पर्यटक राजा रघुवंशी की हत्या में कथित रूप से उसकी पत्नी शामिल थी, जिसने भाड़े के हत्यारे बुलाए थे।

पढ़ें- पति मारा गया, पत्नी मिसिंग… मेघालय की घाटी में दफन कई राज

राजा की पत्नी सोनम ने गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया

मेघालय की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंगरांग ने सोमवार को यह जानकारी दी। डीजीपी ने बताया कि राजा की पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया जबकि रातभर की छापेमारी के बाद तीन अन्य हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया, ‘‘एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया और दो अन्य आरोपियों को विशेष जांच दल (SIT) ने इंदौर से पकड़ा।’’

नोंगरांग ने बताया, ‘‘सोनम ने उत्तर प्रदेश के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’ डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुलासा किया है कि सोनम ने रघुवंशी की हत्या के लिए उन्हें भाड़े पर बुलाया था। उन्होंने कहा, ‘‘अपराध में संलिप्त कुछ और लोगों को पकड़ने के लिए मध्य प्रदेश में अभियान अब भी जारी है।’’

सीएम कॉनराड संगमा ने पुलिस की सराहना की

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने राज्य और देश को झकझोर देने वाले इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की सराहना की। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘राजा हत्याकांड में सात दिन के भीतर मेघालय पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मध्य प्रदेश के तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया गया है। महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है, एक और हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अब भी जारी है।’’ पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स

(भाषा के इनपुट के साथ)