मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या में कथित रूप से उसकी पत्नी की भूमिका सामने आई है जिसने भाड़े के हत्यारे बुलाए थे। मेघालय की डीजीपी आई नोंगरांग ने सोमवार को यह जानकारी दी। हालांकि, सोनम के पिता ने अपनी बेटी के बेगुनाह होने का दावा किया है जबकि राजा के भाई ने कहा कि अगर सोनम दोषी पाई जाती है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

सोनम रघुवंशी पर राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा, “अगर सोनम मेरे बेटे से प्यार करती तो वह मेरे बेटे को मरने के लिए नहीं छोड़ती। वह कैसे सुरक्षित है? इसके पीछे सभी लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। मुझे नहीं पता कि राज कुशवाहा कौन है। सोनम ने ही हनीमून की प्लानिंग की थी, उन्होंने अपनी वापसी की टिकटें बुक नहीं की थीं। “

सोनम रघुवंशी हत्या में शामिल है तो उसे फांसी पर लटका देना चाहिए- राजा की मां

राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा कि अगर सोनम रघुवंशी हत्या में शामिल है तो उसे फांसी पर लटका देना चाहिए। उन्होंने पुलिस से पहले अन्य तीन आरोपियों से पूछताछ करने को कहा। मीडिया से बात करते हुए राजा की मां ने कहा, “अगर सोनम इसमें शामिल है तो उसे फांसी दे दी जानी चाहिए।” उन्होंने कहा, “मैं चाहती हूं कि पकड़े गए तीनों लोगों से पूछताछ की जाए।” उन्होंने कहा कि सोनम उनके साथ अच्छा व्यवहार करती थी और जब भी वे मिलते थे तो उन्हें गले लगाती थी। उन्होंने कहा कि अगर सोनम का इस मामले में कोई हाथ नहीं है तो उन पर आरोप नहीं लगाया जाना चाहिए।

राजा रघुवंशी केस में नया मोड़, पत्नी सोनम गाजीपुर से गिरफ्तार

राजा रघुवंशी की मां बोलीं- मैं अभी सोनम को दोष नहीं दे सकती

राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा, “शादी से पहले हम चाहते थे कि वे साथ में समय बिताएं लेकिन सोनम की मां इसके लिए तैयार नहीं थीं… अगर उसने यह सब किया है, तो उसे सजा मिलेगी। मुझे उन लोगों के बारे में कुछ नहीं पता जो कथित तौर पर इसमें शामिल हैं। सोनम के साथ मेरे अच्छे संबंध थे, मैं अभी सोनम को दोष नहीं दे सकती। पहले उन तीन लोगों की जांच होनी चाहिए और फिर सोनम की जांच होनी चाहिए। हमने उसे पूरे दिल से स्वीकार किया था अगर सोनम किसी भी तरह से जिम्मेदार है तो उसे सजा मिलेगी। हमें राज कुशवाहा के साथ सोनम के संबंधों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।”

राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने मीडिया को बताया, “सोनम ने यात्रा के लिए टिकट बुक किए थे और हो सकता है कि उसने अपनी यात्रा को शिलांग तक बढ़ा दिया हो क्योंकि मेरे बेटे को इस क्षेत्र के बारे में जानकारी नहीं थी। उसकी मां ने बताया कि वे पिछले साल (शिलांग) गए थे।”

मुझे खतरे का आभास हो गया था- उमा रघुवंशी

उमा रघुवंशी ने बताया कि जब राजा ने उन्हें चेन पहनने के बारे में बताया तो उन्हें खतरे का आभास हो गया। उन्होंने कहा, “मैंने राजा से पूछा कि वह चेन क्यों पहनता है तो उसने कहा कि सोनम ने उसे ऐसा करने को कहा है। मुझे खतरे का आभास हुआ। हो सकता है कि इसके पीछे कोई योजना हो। उसका व्यवहार अच्छा था, मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि उसने ऐसा कुछ कैसे कर दिया।”

क्या है पूरा मामला?

राजा (29) और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को सोहरा इलाके के नोंगरियात गांव में एक होमस्टे से निकलने के कुछ घंटे बाद ही लापता हो गए थे। राजा का शव दो जून को गांव से 20 किलोमीटर दूर एक खाई में मिला था। उन्होंने बताया कि एक आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया और दो अन्य आरोपियों को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इंदौर से पकड़ा। नोंगरांग ने बताया, ‘‘सोनम ने उत्तर प्रदेश के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’ डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुलासा किया है कि सोनम ने रघुवंशी की हत्या के लिए उन्हें भाड़े पर बुलाया था। उन्होंने कहा, ‘‘अपराध में संलिप्त कुछ और लोगों को पकड़ने के लिए मध्यप्रदेश में अभियान अब भी जारी है।’’