इंदौर में नगर निगम अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने और उसकी बल्ले से पिटाई करने के मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय न्यायिक हिरासत में हैं। लेकिन, उनके समर्थन में शहर में पोस्टरबाजी भी शुरू हो गई है। आकाश के समर्थन में अज्ञात लोगों ने चौक-चौराहों पर पोस्टर लगा दिए। इन पोस्टरों में आरोपी विधायक की तस्वीर के साथ लिखा है, “सैल्यूट आकाश जी”। हालांकि, बाद में अधिकांश जगहों से नगर निगम के कर्मचारियों ने इसे हटाने का काम शुरू कर दिया।

आकाश विजयवर्गीय ने निगम अधिकारी अमला गंजी कंपाउंड में एक जर्जर मकान को तोड़ने पहुंचे थे। इसी दौरान स्थानीय लोग और अपने समर्थकों के साथ मिलकर आकाश ने दो अधिकारियों से मारपीट की थी। कैलाश विजयवर्गीय का बेटा इंदौर-3 विधानसभा सीट से विधाय है। घटना के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। इंदौर की अदालत ने जमानत देने से इनकार करते हुए आकाश को 11 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

गौरतलब है कि आकाश की इस मारपीट को लेकर बीजेपी बैकफुट पर है और गृहमंत्री अमित शाह ने इस मामले में पार्टी से रिपोर्ट मांगी है। हालांकि, इस मुद्दे पर बीजेपी के नेता कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। वैसे एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कैलाश विजयवर्गीय अपने बेटे का बचाव करते हुए सवाल पूछने वाले एंकर पर ही उल्टा बरस पड़े और एंकर की ‘औकात’ बताने लगे। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। कैलाश विजयवर्गीय का एक दूसरी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि इंदौर का बतौर मेयर रहते हुए उन्होंने भी एक अधिकारी के साथ बद्तमीजी की थी। विजयवर्गीय ने तब अधिकारी को मारने के लिए जूता उठा लिया था।