लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज आगाह किया कि भारत और पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच कुछ ताकतें अल्पसंख्यकों के बारे में साजिश करेंगी, इसलिए सावधान रहने की जरूरत है।

सपा के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन भाषण में मुलायम ने कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए कहा, ‘‘सीमा पर गोलीबारी हो रही है। इसे लेकर कुछ ताकतें अल्पसंख्यकों के बारे में साजिश करेंगी। सावधान रहना।’’

उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव तोड़ने की बहुत बड़ी साजिश हो रही है। सपा कार्यकर्ताओं को सद्भाव नहीं टूटने देना है।

सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘खबर है कि भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तनाव का कुछ शक्तियां राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश करेंगी। वो हमेशा से ऐसी कोशिश करती आयी हैं।’’
उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि पाकिस्तान चाहे कितनी गोलाबारी कर ले, चाहे खतरनाक रास्ते पर भी चला जाए, भारतीय फौजों का मुकाबला नहीं कर पायेगा। भारत की शानदार लड़ाका फौज है।