पंजाब-हरियाणा की शंभू बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। सरकार के साथ किसानों की बातचीत चौथी बार भी नाकामयाब रही है। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। इस दौरान ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के मनिंदरजीत सिंह बिट्टा का बयान सामने आया है और उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान कुछ आंदोलनकारियों द्वारा पीएम मोदी को लेकर दिए गए आपत्तीजनक बयानों को लेकर विरोध जताया है और कहा है कि पूरी दुनिया जिस पीएम का सम्मान करती है हम उसकी बेइज्जती सहन नहीं कर सकते।

बिट्टा ने इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि इतिहास के पन्नों में दर्ज है कि कैसे इंदिरा गांधी की हत्या हुई–वह पीएम मोदी को मिली धमकियों का जिक्र करते हुए बोले की कि क्या आप इतिहास के पन्नों को खोलना चाहते हैं।

क्या बोले मनिंदरजीत सिंह बिट्टा?

ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के मनिंदरजीत सिंह बिट्टा उन वीडियो फूटेज का जिक्र किया जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर शंभू बॉर्डर पर बैठे कुछ आंदोलनकारी किसानों ने टिप्पणी की थी।

मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने कहा,”इंदिरा गांधी की शहादत हुई, इतिहास आपके सामने है, क्या आप इतिहास के खूनी पन्नों को खोलना चाहते हैं। (किसानों के) आंदोलन के अंदर अगर दुनिया के प्रसिद्ध नेता, जिन्हें दुनिया सलाम करती है, आपको अच्छे नही लगते तो ना सही, अमेरिका उनके लिए रेड कार्पेट बिछाता है, ऑस्ट्रेलिया का पीएम उनके चरण छूता है। आपको नहीं अच्छा लगता है आप गाली दीजिए, जो कहना है कहिए। लेकिन अगर-‘पहले पंजाब में बच गया अब नहीं’ और मार देंगे जैसी धमकी भरी बातें करेंगे तो ‘पगड़ी’ चुप नहीं रहेगी।”

बिट्टा ने आगे कहा, ” हमारे पीएम को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। मैं किसानों की बात नहीं कर रहा हूं बल्कि खालिस्तानी नारों और मोदी विरोधी नारों की बात कर रहा हूं जो इस दौरान लगाए गए थे। ऐसा आंदोलन कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन वीडियो को ढूंढिए, किसने बोले थे वो शब्द?”