तकनीकी खराबी की चेतावनी पर इंदौर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गयी, सभी 140 यात्री सुरक्षित हैं। गोवा से इंदौर आ रहे एक निजी एयरलाइन के विमान को लैंडिंग गियर की तकनीकी खराबी की चेतावनी के बाद सोमवार शाम देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया और इसमें सवार करीब 140 यात्रियों सुरक्षित बचाया गया। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हवाई अड्डे के निदेशक विपिनकांत सेठ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इंडिगो एयरलाइंस के गोवा से इंदौर आ रहे विमान में लैंडिंग गियर की तकनीकी खराबी की चेतावनी (अंडरकैरिज वॉर्निंग) जारी हुई जिसके बाद फ्लाइट नंबर 6E 813 वाला यह वायुयान करीब 25 मिनट तक एहतियात के तौर पर हवा में ही रहा। उन्होंने बताया,‘‘इस चेतावनी के कारण विमान को आपात स्थिति में इंदौर के हवाई अड्डे पर उतारा गया। विमान का चालक दल और इसमें सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।”
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि करीब 140 यात्रियों वाली गोवा-इंदौर उड़ान में ‘अंडरकैरिज वॉर्निंग’ के बारे में सूचना मिलने पर स्थानीय हवाई अड्डे पर ‘पूर्ण आपातकाल’ की घोषणा की गई और मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत फायरब्रिगेड और मेडिकल सर्विस के इंतजाम किए गए। अधिकारी के मुताबिक विमान को आपात स्थिति में स्थानीय हवाई अड्डे पर शाम 5 बजकर 15 मिनट पर सुरक्षित तौर पर उतारा गया, जबकि तय कार्यक्रम के मुताबिक इसे शाम 4 बजकर 50 मिनट पर उतरना था।
पढ़ें- Delhi Airport: फ्लाइट का इंतजार करते हुए नहीं होंगे बोर!
मुंबई एयरपोर्ट पर उतरते समय एअर इंडिया का विमान फिसल कर रनवे के बाहर निकला
वहीं, दूसरी ओर मुंबई हवाई अड्डे पर उतरते समय एअर इंडिया का विमान फिसल कर रनवे के बाहर निकला। कोच्चि से आया एअर इंडिया का एक विमान शहर के हवाई अड्डे पर भारी बारिश के बीच उतरते समय फिसल गया और रनवे से बाहर निकल गया जिसके बाद सोमवार सुबह एक रनवे पर परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।
मुंबई हवाई अड्डे ने एक बयान में कहा, “हवाई अड्डे के प्राइमरी रनवे – 09/27 को मामूली क्षति की सूचना मिली है। परिचालन की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए, सेकेंडरी रनवे 14/32 को सक्रिय कर दिया गया है।” सूत्रों के अनुसार, इस घटना के कारण विमान के तीन टायर फट गए और इंजन को भी नुकसान पहुंचा। सूत्र ने बताया, “कीचड़ में धंसने के बाद इंजन में ढेर सारी मिट्टी चली गई।”
विमान को जांच के लिए रोक लिया गया
एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि कोच्चि से मुंबई आई उड़ान संख्या AI2744 के हवाई अड्डे पर उतरते समय भारी बारिश हुई, जिसके कारण विमान हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रनवे के बाहर निकल गया। उन्होंने एक बयान में कहा कि विमान सुरक्षित रूप से गेट तक पहुंच गया और सभी यात्री और चालक दल के सदस्य उससे उतर गए। उनके मुताबिक, विमान को जांच के लिए रोक लिया गया है। एक सूत्र ने बताया कि हवाई अड्डे के एक रनवे पर परिचालन इस घटना के बाद बंद कर दिया गया था लेकिन इसे फिर से शुरू कर दिया गया। मुंबई हवाई अड्डे ने एक बयान में कहा कि विमान सुबह 9.27 बजे रनवे से बाहर निकल गया और हवाई अड्डे की आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को तुरंत स्थिति से निपटने के लिए सक्रिय कर दिया गया। पढ़ें- वापस जाएगा ब्रिटिश F-35 फाइटर जेट, महीनेभर से तकनीकी खराबी के चलते केरल एयरपोर्ट पर खड़ा था विमान
(इनपुट-भाषा)