कोहरे की वजह से देश में कई फ्लाइट्स देरी से उड़ रही हैं, कई रद्द कर दी गई हैं। इस वजह से यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर ही इंतजार करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर तो एक वीडियो वायरल हो गया था जहां पर यात्री रनवे पर बैठकर ही खाना खा रहे थे। अब उसी वीडिये के वायरल होने के बाद इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट के खिलाफ एक्शन लिया गया है।
एक तरफ इंडिगो पर 1.5 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका गया है तो वहीं मुंबई एयरपोर्ट को भी तुरंत 90 लाख रुपये देने के लिए कहा गया है। असल में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) द्वारा ये कार्रवाई की गई है। दोनों को एक कारण बताओ नोटिस भी थमा दिया गया है। वैसे इससे पहले ही इंडिगो की तरफ से एक जारी बयान में उस घटना के लिए माफी मांग ली गई थी।
इंडिगो का कहना था कि फ्लाइट में देरी हो गई थी और यात्री विमान से दूर जाने को तैयार नहीं थे। इसी वजह से उन्हें रनवे पर ही खाना दे दिया गया। इसके बाद जो वीडियो सामने आया, उसमें ठंड के मौसम में यात्री रनवे पर बैठकर ही भोजन कर रहे थे। अब इंडिगो का ये तर्क डीजीसीए के सामने कितना टिकता है, ये तो आने वाले दिनों में ही साफ होगा।
वैसे खराब मौसम की वजह पूरे देश में ही हवाई सेवाएं बाधित हो चुकी हैं। यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, आरोप तो यहां तक लगाए जा रहे हैं कि एयरलाइन्स द्वारा ही कोई जानकारी समय रहते नहीं दी जा रही है। अभी के लिए सरकार ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और एयरलाइन्स को भी सचेत रहने के लिए कहा गया है।