PM Modi in Russia: यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच रूसी सेना में कई भारतीयों के फंसे होने की खबरें सामने आती रही हैं और रूस दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात में इन भारतीयों का मुद्दा उठाया था। अब रूस ने बड़ा फैसला लिया है जिसके मुताबिक रूसी सेना में भर्ती भारतीयों को डिस्चार्ज करके वापस भारत भेज दिया जाएगा, जो कि इन भारतीयों और उनके परिजन के लिए एक खुशखबरी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूत्र बताते हैं कि पीएम मोदी ने मॉस्को पहुंचने के बाद सबसे पहले व्लादिमीर पुतिन के सामने यहीं मुद्दा उठाया था और रूसी सेना में भर्ती भारतीयों को वापस भेजने की मांग की थी और दोनों के बीच पहली मुलाकात के बाद दूसरी बार मिलने से पहले ही रूस ने भारत की मांग मान ली है और वॉर जोन में फंसे सभी भारतीयों को वापस भेजने का फैसला किया है।
भारतीयों को हो रही थीं मुश्किलें
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, रूसी सेना में फिलहाल 30 से 40 भारतीय हैं। इससे पहले कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ये भारतीय वतन लौटना चाहते हैं लेकिन रूसी सेना छोड़कर स्वदेश वापसी इनके लिए मुमकिन नहीं है क्योकि उन पर बेहद दबाव बनाकर रखा गया है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी खतरनाक जंग के चलते दो भारतीयों की मौत हुई थी। इसके बाद भारत ने रूस से वहां की सेना में भर्ती भारतीयों को वापस भेजने की मांग की थी।
पुतिन ने पीएम मोदी के लिए कही थी बड़ी बात
बता दें कि पीएम मोदी रूस के दो दिवसीय दौरे पर है और वहां व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को अपना परम मित्र बताया है। पुतिन ने पीएम मोदी का रूस में भव्य स्वागत किया और कहा कि दोनों देशों के बीच इस दौरे में अहम बातचीत होने वाली है। बता दें कि पीएम मोदी के लिए रूस के राष्ट्रपति आवास यानी क्रैमलिन में डिनर आयोजित किया गया था, जिसमें पीएम मोदी और पुतिन के बीच बेहतरीन कैमेस्ट्री एक बार फिर देखने को मिली।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब पांच साल में पहली बार रूस पहुंचे हैं। पीएम सोमवार को भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे मॉस्को पहुंचे थे। यहां वणुकोवो-II इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का रूस के प्रथम डिप्टी प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने स्वागत किया था और इस दौरान ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया था।
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच आधिकारिक बातचीत आज होगी। इसमें आतंकवाद से लेकर रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर बातचीत की जा सकती है।