IRCTC: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। लोगों को कुछ भी मजाकिया तस्वीर या वीडियो मिलती है तो लोग अक्सर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। हाल में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला जब वायरल हो रही एक तस्वीर को भारतीय रेलवे ने ट्वीटर पर पोस्ट कर लोगों को चेताया जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर मजे लेने लगे।

दरअसल, रेल मंत्रालय के ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की गई है जिसमें एक कपल ट्रेन के नीचे पटरी पर साथ बैठे हुए हैं। रेलवे ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है। यह खतरनाक है और दण्डनीय अपराध। कृपया किसी भी रुके हुए ट्रेन के कोच या डिब्बे के नीचे जाने की कोशिश ना करें। यह बिना किसी चेतावनी के चल सकती हैं। रेलवे ट्रेक भी किसी अधिकृत स्थान से ही पार करें। सतर्क रहें और सावधान रहें।

रेल मंत्रालय द्वारा किए गए इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मजे लेने शुरु कर दिए हैं। एक यूजर ने कपल की तस्वीर पर लिखा है, प्यार अंधा होता है जिसके जवाब में दूसरे यूजर ने लिखा है, ट्रेंन चल गए तो लंगड़ा लूला भी होगा।एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है। प्यार करने वालों को जब दुनिया तड़पाएगीस मोहब्बत रेलगाड़ी के नीचे घुस जाएगी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है , धन्य हो प्रभु कोई और जगह नहीं मिली।