Indian Railways: जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल का निर्माण किया जा रहा है। इस पुल से कश्मीर घाटी तक ट्रेन यातायात संभव होगा। पुल को बनने में करीब तीन साल का वक्त लग सकता है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि यह पुल इंजीनियरिंग का बेहतरीन उदाहरण साबित होगा।
गोयल ने ट्वीट किया ‘कश्मीर घाटी को रेल मार्ग से जोड़ने के लिये चिनाब नदी पर बन रहा विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल अपनी तय समय सीमा से पहले बनकर तैयार हो जायेगा। इस पुल से कश्मीर घाटी तक ट्रेन द्वारा यातायात संभव होगा जिससे पर्यटन, उद्योग और विकास के रास्ते खुलेंगे।’
वर्तमान में यूरोप में 139 मीटर ऊंचा रेलवे पुल है जिसके नाम विश्व के सबसे ऊंचे पुल का खिताब है। 1200 करोड़ रुपए की लागत से बनना वाला यह पुल अर्ध चंद्राकार होगा इसकी ऊंचाई एफिल टावर से 35 मीटर ज्यादा होगी। इस पर 100 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ सकेंगी। नदी के धरातल से मापने पर पुल की ऊंचाई 419 मीटर होगी। इस पुल के लिए वर्ल्ड क्लास टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाएगा।
पुल कटरा-बनिहाल के बीच की दूरी को बेहद कम करेगा, जिससे यात्री कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे, यह विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे लाइन पर बना पुल होगा जो भूकंप, तेज हवाओं और विस्फोटकों से भी सुरक्षित रहेगा। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में उधमपुर-बनिहाल रेल प्रोजेक्ट का काम भी तेजी से जारी है। इसके दो साल में बनकर तैयार होने की डेडलाइन तय की गई है। इसे 2021 तक हर हाल में पूरा किया जाएगा।