रेल मंत्रालय ने एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के पहले दिन आधार-ऑथेंटिकेटेड IRCTC यूज़र्स के लिए ट्रेन टिकट बुकिंग विंडो बढ़ा दी है। यह बदलाव धीरे-धीरे लागू किया जाएगा। इसका मकसद यह पक्का करना है कि रिजर्वेशन सिस्टम का फायदा असली यात्रियों तक पहुंचे, जबकि दलालों और दूसरे बेईमान लोगों द्वारा इसके गलत इस्तेमाल को रोका जा सके।

इंडियन रेलवे रिजर्वेशन टाइम

पहले रेलवे ने जनरल रिजर्वेशन शुरू होने के पहले 15 मिनट के दौरान IRCTC वेबसाइट या ऐप के ज़रिए रिजर्व ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आधार-आधारित वेरिफिकेशन जरूरी कर दिया था। बाद में आधार ऑथेंटिकेशन को सुबह के घंटों (सुबह 8 बजे से 10 बजे तक) रिजर्व टिकट बुकिंग के पहले दिन तक बढ़ा दिया गया था।

इंडियन रेलवे रिजर्वेशन ऑनलाइन

हालांकि रेलवे ने अब पहले दिन जनरल रिजर्वेशन के लिए आधार-ऑथेंटिकेटेड बुकिंग का दायरा और बढ़ाने का फैसला किया है। इस विंडो को धीरे-धीरे रात 12 बजे (00:00 बजे) तक बढ़ा दिया है।

फोन टैपिंग केस: सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना के पूर्व खुफिया प्रमुख की पुलिस कस्टडी बढ़ाई

18 दिसंबर 2025 को सभी प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर्स (PCCMs) को लिखे एक लेटर में रेलवे बोर्ड ने कहा, “एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के पहले दिन जनरल रिजर्व टिकट बुक करने के लिए आधार-ऑथेंटिकेटेड IRCTC अकाउंट की ज़रूरत के बारे में पहले जारी किए गए निर्देशों को जारी रखते हुए यह फैसला किया गया है कि रिजर्वेशन के पहले दिन जनरल रिजर्वेशन के लिए आधार-ऑथेंटिकेटेड बुकिंग का दायरा धीरे-धीरे दिन के 12 बजे तक बढ़ाया जाएगा।” हालांकि, कंप्यूटराइज़्ड PRS काउंटरों पर टिकट बुक करने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा।