Indian Railways IRCTC: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों के लिए खुशखबरी है।इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अब ट्रेन में भी फ्लाइट का मजा मिलेगा। दरअसल, इस ट्रेन में यात्रियों का ख्याल अब एयरहोस्टेस करेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे ने एक पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। इस प्रोजेक्ट के तहत वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों का ख्याल रखने के लिए एयरहोस्टेस और फ्लाइट स्टीवर्ड तैनात किए गए हैं।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन को इस पायलट प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी गई है। वंदे भारत एक्सप्रेस में यह सुविधा पहले से दी जा रही है। यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए और उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराने के मकसद से इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। इस प्रोजेक्ट को 6 महीने की ट्रायल के लिए शुरू किया गया है जिसमें 34 एयरहोस्टेस और फ्लाइट स्टीवर्ड की तैनाती की गई है। अगर यह प्रोजेक्ट सफल होता है तो अन्य ट्रेनों में भी इसे लागू किया जाएगा।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान आईआरसीटी के प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि आईआरसीटी यात्रियों को बेहतरीन सुविधा मुहैया कराने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। उन्होंने बताया कि अमूमन एक लाइसेंस धारक कैटरर यात्रियों को खाना परोसने के लिए आठ से दस हजार रुपए पाता है लेकिन यात्रियों को बेहतरीन सुविधा के लिए एयरहोस्टेस रखी गई हैं जिन्हें इस काम के लिए आईआरसीटी 25 हजार रुपए प्रति माह देगा।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने इस साल फरवरी में नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इस रेल सेवा को शुरू किया था। इस ट्रेन को ‘मेक इन इंडिया’ प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच में री-जेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम है जो 30 प्रतिशत तक विद्युत ऊर्जा की बचत करता है।