south delhi municipal corporation, New Delhi Railway station, Mosquito Terminator: उत्तर रेलवे और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने मिलकर शुक्रवार को ‘मच्छर टर्मिनेटर’ स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन दिल्ली क्षेत्र में रेलवे पटरियों के पास मच्छरों के प्रजनन को रोकने में मदद करेगी। एसडीएमसी की महापौर सुनीता कांगड़ा ने मंडल रेल प्रबंधक एससी जैन के साथ इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन दो दिनों में 150 किलोमीटर का एरिया कवर करेगी।
पटरियों के साथ 50-60 मीटर की दूरी तक के क्षेत्रों को साफ करने के लिए कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए एसडीएमसी द्वारा एक ट्रक-माउंटेड पावर स्प्रेयर प्रदान किया गया है। ट्रेन सराय रोहिल्ला, दिल्ली छावनी, पालम, किशनगंज, लाजपत नगर, तिलक ब्रिज, आदर्श नगर, सब्जी मंडी, नरेला, शाहदरा और गुरुग्राम से गुज़रेगी। रेल में तैनात कर्मचारी रेल लाइन के किनारे दवाई का छिड़काव करेंगे। इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों, परिसरों और रेलवे कॉलोनियों में विशेष सफाई और जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
एससी जैन ने कहा कि उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीजन ने सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी उठाते हुए ये कार्य किया है। इसके अलावा, रेलवे ओवरहेड टैंकों की सफाई भी सुनिश्चित कर रहा है और पानी की टंकियों को भी साफ किया जाएगा। बता दें रेलवे लाइन के किनारे बड़ी संख्या में झुग्गियां हैं। वहीं आस-पास के इलाकों से निकालने वाला पानी रेल्वे ट्रैक पर जमा हो जाता है। जिससे मच्छर पनपते हैं और डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
