भारतीय रेलवे ने आज कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है यानी कि आज 3 फरवरी 2022 को आपको सफर करना है तो आपके लिए यह खबर महत्वपूर्ण है। इन कैंसिल होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल-एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है। वहीं आप सफर करने वाले हैं तो अपने ट्रेन का स्टेटस जरुर चेक कर लें साथ ही यह भी जान लें कि कौन- कौन सी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। ट्रेन का स्टेटस आप नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम (NTES) की वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
यहां पर आपको ट्रेन कैंसिल होने की पूरी लिस्ट जारी की गई है। साथ ही IRCTC Help की वेबसाइट पर भी कैंसिल होने वाले ट्रेनों को चेक कर सकते हैं। भारतीय रेल ने देश भर में रेलवे के अलग-अलग जोनों में चल रहे मरम्मत और दूसरी वजहों से ट्रेन कैंसिल करने का फैसला लिया है। भारतीय रेलवे के अनुसार ट्रेन कैंसिल होने की स्थिति में आपका पैसा आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।





बता दें कि यहां कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों की जानकारी दी गई है। वहीं इसके अलावा कई और ट्रेनों को रद्द किया गया है। अगर आप अपने ट्रेन के स्टेटस के बारे में जानना चाहते हैं तो enquiry.indianrail.gov.in की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
यहां पर आपको अपने ट्रेन संख्या, सफर का स्टेशन और सफर की तारीख दर्ज करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करते ही नए पेज पर आपके ट्रेन की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी। वहीं पर अगर आप पूरी ट्रेन कैंसिल की सूची जांचना चाहते हैं तो यहां कैंसिल होने वाले ट्रेन के सेक्शन में लिस्ट चेक कर सकते हैं।