कानुपर से भिवानी जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस में धमाके की खबर है। धमाका कानुपर के नजदीक बज्जरपुर रेलवे स्टेशन के पास टॉयलेट में हुआ। चलती ट्रेन में हुए इस धमाके के बाद आसपास के सारे लोग सहम गए। तत्काल ट्रेन को रूकवा कर रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। प्राथमिक जांच में यह पाया गया कि जनरल बोगी के बाथरूम में विस्फोटक रखा हुआ था। एएनआई के अनुसार, घटना के बाद रेल मंत्रालय ने धमाके की पुष्टि की और कहा, “शाम करीब 7:10 बजे कालिंदी एक्सप्रेस में जनरल कोच में कम तीव्रता का धमाका हुआ है। प्रथम दृष्टया यह विस्फोटक से धमाका प्रतीत होता है। हालांकि, इस घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है।”

घटना के बाद आतंकवाद निरोधी दस्ते मौके पर पहुंच चुका है। रेलवे ने कहा, “एटीएस की टीम मौके पर मौजूद है। उनके द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद ट्रेन आगे रवाना होगी। अन्य 2 रेल लाइनों के माध्यम से ट्रेनें गुजर रही हैं।” इस घटना में बाथरूम का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय के मुताबिक कालिंदी एक्सप्रेस में एक धमाका हुआ है। जिस जगह यह घटना हुई है, वह ग्रामीण क्षेत्र है।

धमाके के बाद बोगियों में बैठे यात्री जान बचाकर भागने लगे। चारो तरफ अफरा तफरी मच गई। बोगियों में धुंए भर गए। धमाके की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और जीआरपी सिपाहियों ने स्थिति पर काबू पाया। जीआरपी को मौके से एक संदिग्ध बोरी बरामद हुई है, जिसे कब्जे में ले लिया गया है। शहर से बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड की टीम और आलाधिकारी मौके पर पहुच चुके हैं। मामले की छानबीन में जुट गए हैं।

कानपुर-एसएसपी अनंत देव तिवारी ने बताया कि कालिंद्री एक्सप्रेस में बर्राजपुर स्टेशन पर पीछे से दूसरे डिब्बे के टॉयलेट में धमाका हुआ है। इसे ध्यान में रखते हुए हमने बीडीएस, स्नेफर डॉग ,एसटीएस और फारेंसिक टीम को रवाना किया गया है l यह कम तीव्रता वाला धमाका था किसी के हताहत होने की सूचना नही है। मौके से एक पत्र मिला है जिसमे कुछ बाते लिखी हुई है। अभी ट्रेन को रोक कर रखा गया है। जब जाँच टीमे पहुच जाएगी और परिक्षण के बाद ही ट्रेन को रवाना किया जाएगा।

बता दें कि बुधवार को कालिंद्री एक्सप्रेस कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन से भिवानी के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही ट्रेन बिल्ल्हौर के बज्जरपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, सबसे पीछे लगी बोगी के शौचालय में तेज धमाका हुआ। सफर कर रहे यात्री निकेश ने बताया कि धमाका इतनी तेज था कि टॉयलेट के दरवाजे उखड गए। वहां से उठने वाले धुंए से बारूद की बदबू आ रही थी। मौके से एक बोरी बरामद हुई है। संभावना जताई जा रही है कि उसमें कुछ संदिग्ध सामान हो सकता है। जीआरपी ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है।