इंडियन ऑयल कंपनी की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर ये कहकर वायरल की जा रही है कि अगर गर्मियों में पेट्रोल की टंकी को पूरा भर दिया जाए, तो उस स्थिति में वाहन में धमाका हो जाएगा। इस दावे को कई लोग शेयर भी कर रहे हैं और सच भी मानने लगे हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये बात पूरी तरह फर्जी है और गलत तथ्यों पर आधारित है। बड़ी बात ये भी है कि इंडियन ऑयल की तरफ से कोई ऐसा दावा नहीं किया गया है। कंपनी ने खुद को एक ट्वीट कर इस दावे को खारिज कर दिया है।

अब जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले इंडियन ऑयल के नाम का इस्तेमाल कर एक दावे को काफी वायरल किया गया। उस पोस्ट में लिखा था कि आने वाले दिनों में तापमान और ज्यादा बढ़ने वाला है, ऐसे में अपने वाहन में पेट्रोल टंकी को पूरा फुल ना करें। ऐसा करने से फ्यूल टैंक में धमाका हो सकता है। अब जिसने भी ये पोस्ट देखी, वो डर गया, उसके मन में कई सवाल उठने लगे।

स्थिति की गंभीरता को समझते हुए इंडियन ऑयल ने खुद ही सामने से आकर इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया। कंपनी ने एक जारी बयान में कहा कि मैक्सिमम लिमिट तक फ्यूल टैंक को भरा जा सकता है, गर्मी या सर्दी से कोई फर्क नहीं पड़ता। कंपनी ने ये जरूर कहा है कि वाहन के मैन्युफैक्चरर ने जो लिमिट बताई हो, उसका पालन होना चाहिए। अब इस पोस्ट से साफ है कि गर्मी या सर्दी में वाहन में यूं ही कभी विस्फोट नहीं हो सकता है। जो भी ऐसे दावा कर रहा है, वो सिर्फ भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है। कंपनी ने भी साफ कर दिया है कि डरने की कोई जरूरत नहीं है, अगर आप अपने फ्यूल टैंक को फुल कर भी रहे हैं तो उसमें कोई विस्फोट नहीं हो जाएगा, उससे भी बड़ी बात ये है कि विस्फोट का गर्मी या सर्दी से कोई लेना देना नहीं है।