गोवा में भारतीय नौसेना का मिग-29 के लड़ाकू विमान शनिवार को क्रैश हो गया। यह हादसा विमान के उड़ाने भरने के तुरंत बाद ही हो गया। हादसे में विमान के दोनों पायलट सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार विमान ट्रेनिंग उड़ान पर था। नौसेना प्रवक्ता कमांडर विवेक मढवाल ने बताया कि मिग-29के ट्रेनर एयरक्राफ्ट के इंजन में आग लग गई थी। विमान में कैप्टन एम. शिवखंड और ले. कमांडर दीपक यादव मौजूद थे।
हादसे के बाद दोनों पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे। बताया जा रहा है कि जो विमान क्रैश हुआ है वह फाइटर क्राफ्ट का ट्रेनर वर्जन था। प्रारंभिक सूचना के अनुसार खबर है कि फाइटर जेट के पक्षी टकरा गया और उसके दाहिने तरफ के इंजन में आग लग गई। एयरक्राफ्ट जहां क्रैश हुआ वह एरिया बिल्कुल खुला और सुरक्षित था। वहां कोई आबादी नहीं थी। दोनों पायलट पैराशूट की मदद से फाइटर प्लेन से बाहर निकलने में कामयाब रहे।
ऐसे में किसी भी तरह की जानमाल की क्षति की कोई खबर नहीं है। फाइटर प्लेन ने आईएनएस हंसा से उड़ान भरी थी। मिग-29K साल 2013 से भारतीय नौसेना के साथ है। यह ब्लैक पैंथर रूसी विमान है। इस विमान की तैनाती आईएनएस विक्रमादित्य पर की जानी है।
साल 2018 में जनवरी में भी गोवा में मिग-29 फाइटर प्लेन हादसे का शिकार हो गया था। विमान उड़ान भरने से पहले ही रनवे पर फिसल गया था। इसके बाद उसमें आग लग गई थी। यह हादसा गोवा के हंसा नौसैनिक एयरपोर्ट पर हुआ था। विमान का पायलट ने विमान से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली थी। हादसे के बाद एक घंटे तक अन्य उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी। मिग -29 विमान के हादसे से जुड़ी यह पहली घटना थी।