मध्य प्रदेश में तिरंगा यात्रा के दौरान एक भाजपा नेता की ऐसी तस्‍वीर कैमरे में कैद हुई है, जिसमें वह हाथ में राष्‍ट्रीय ध्‍वज लेकर पेशाब करते दिखाई दे रहे हैं। मामला बुंदेलखंड के इलाके छतरपुर का है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह तस्‍वीर पवन जैन की है। वह बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष हैंं। उनकी यह फोटो यात्रा में शामिल लोगों ने ही खींची थी और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दी। फोटो को वायरल होते देर ना लगी। अब यह फोटो कांग्रेस के नेताओं तक भी पहुंच चुकी है और वेे इस हरकत की जमकर निंदा कर रहे हैं। कांग्रेस नेता और पूर्व युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव योगेन्द्र प्रताप सिंह बुन्देला ने कहा, ‘यहां तिरंगे का घोर अपमान किया गया है। अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 से 22 अगस्त तक तिरंगा महोत्‍सव मनाने के लिए कहा था। इसके पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अपने-अपने इलाकों में साइकिल, बाइक और स्कूटर रैली निकाली। इसके लिए सांसदों और मंत्रियों को भी अलग-अलग इलाकों में भेजा गया था। भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने सभी सांसदों से कहा था कि वे इस यात्रा की तस्‍वीरें अपने फेसबुक पेज पर पोस्‍ट करेंगे ताकि इसमें उनकी भागीदारी साबित हो जाए। शाह ने केंद्रीय मंत्रियों को अलग-अलग राज्‍यों और क्षेत्रों की जिम्‍मेदारी सौंपी थी। हालांकि इस बारे में पार्टी में यह मानना था कि तिरंगा कार्यक्रम 15 अगस्‍त से पहले शुरू किया जाना चाहिए था और स्‍वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने के साथ इसका समापन किया जाना चा‍हिए था।

Read Also: लालकिले से लेकर नई दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम तक तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे सहवाग और रितु बेरी

ऊपर की सभी तस्‍वीरें और खबर हमें राजेश चौरसिया ने भेजी है।