Indian Express Adda: इंडियन एक्सप्रेस के खास कार्यक्रम एक्सप्रेस अड्डा (Express Adda) में इस बार खास मेहमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रहीं। एक्सप्रेस समूह के कार्यकारी निदेशक अनंत गोयनका ने वित्त मंत्री से कई सवाल किए। रैपिड फायर क्वेश्चन के दौरान वित्त मंत्री ने फिलस्तीन-इजरायल, रूस-यूक्रेन संघर्ष जैसे कई अहम मुद्दों पर भी अपनी राय दी है। उनसे इस दौरान पूर्व सरकारों में रहे वित्त मंत्रियों को लेकर भी सवाल किया गया। चीन की लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था के बीच भारत को एक लाइन की सलाह दिए जाने के सवाल पर भी वित्त मंत्री ने जवाब दिया।
रैपिड फायर क्वेश्चन : निर्मला सीतारमण
सवाल : रूस-यूक्रेन, इजरायल-फिलिस्तीन या चीन-ताइवान इनमें से आप किस मुद्दे पर सबसे ज़्यादा चिंतित हैं?
- जवाब : सभी मुद्दों पर
सवाल : प्रणब मुखर्जी, पी चिदंबरम, मनमोहन सिंह, यशवंत सिन्हा, इनमें से किस विपक्षी वित्त मंत्री का बजट आपने ध्यान से पढ़ा है?
जवाब : मैंने इन सभी के बजट को ध्यान से पढ़ा है।
सवाल : बेंगलुरु में स्टार्ट-अप चलाने वाले लोगों के लिए आप एक लाइन की सलाह क्या देना चाहेंगी?
जवाब : वे सब अच्छा कर रहे हैं और वे उस मक़ाम तक पहुंचेंगे जहां पहुंचना चाहते हैं। उन्हें मेरी सलाह की ज़रूरत नहीं है।
सवाल : इन 10 सालों में आपने चीन की लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था से क्या ‘एक सबक’ सीखा है?
जवाब : ‘भारतीय बनो’
सवाल : वित्त मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय-किसका चीन के साथ टकराव चुनौतीपूर्ण रहा है?
जवाब : मैं कोविड के बाद चीन के साथ किसी बातचीत में शामिल नहीं रही हूं। तो मैं इसकी तुलना नहीं कर सकती हूं।
सवाल : अगर आपके पोता-पोती आपके पास पहली तनख्वाह लेकर आते हैं तो आप उन्हें क्या सलाह देंगी?
जवाब : बचत करिए