स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पोलैंड में स्थित भारतीय दूतावास ने एक ऐसी गलती कर दी जिसे शायद वह कभी याद ना करना चाहे। दरअसल, 15 अगस्त को विदेश में भी यादगार बनाने के लिए भारतीय दूतावास ने ‘अतुल्य भारत’ के तहत भारत की सुंदरता की तारीफ करते हुए एक फोटो लगाया था। लेकिन जो फोटो उन्होंने लगाया वह भारत का था ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल का था। इतनी बड़ी गलती किससे और कैसे हो गई इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। जो फोटो एंबेसी की तरफ से लगाया गया था उसमें बड़े ही खूबसूरत से पहाड़ दिख रहे थे और साथ ही वहां एक लड़की खड़ी होकर योग भी कर रही थी। फोटो के साथ ‘अतुल्य भारत’ लिखा गया था। लेकिन यह फोटो अन्नपूर्णा रेंज का निकला जो कि नेपाल का हिस्सा हैं। हालांकि, राजेश के गलती बताने के बाद पोलैंड में मौजूद भारतीय एंबेसडर ने माफी मांगी थी।

एंबेसी की इस गलती को नेपाल के लोगों ने ही पकड़ा। राजेश श्रेष्ठ नाम के एक शख्स ने फेसबुक पर इस फोटो को शेयर करके गलती बताई थी। राजेश जो कि नेपाल के ललितपुर के निवासी हैं उन्होंने लिखा था, ‘यह फोटो भारतीय एंबेसी के बाहर लगा हुआ है। लगता है हम नेपाली लोगों को भारत सरकार को जाकर कुछ भूगोल पढ़ाना पड़ेगा। अन्नपूर्णा रेंज कब से भारत में होने लगी?’

इसके अलावा भी कुछ कमेंट किए गए। कई लोगों ने भारत को बुरा भला भी बोला। एक ने लिखा, ‘यह बिल्कुल उस पड़ोसी की तरह है जो पार्टी में झूठी शान दिखाने के लिए जूलरी उधार मांग ले जाती है।’

indian embassy in poland, incredible india

 

https://twitter.com/AnupKaphle/status/765485603328843776?ref_src=twsrc%5Etfw

indian embassy in poland, incredible india