भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल इस साल के अंत तक शादी कर लेंगी। उन्होंने बैडिमिंटन स्टार परुपल्ली कश्यप को जीवनसाथी चुना है। ‘टीओआई’ के मुताबिक, शादी समारोह 16 दिसंबर को होगा, जिसमें गिने-चुने लोग (तकरीबन 100) ही बुलाए जाएंगे। शादी के हफ्ते भर बाद 21 दिसंबर को धूमधाम से रिसेप्शन होगा, जिसके लिए बाकी मेहमानों को निमंत्रण भेजा जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, “दोनों ही परिवार इन दिनों शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं। उन लोगों ने शादी की तारीख भी तय कर ली है। सारे बंदोबस्त 16 दिसंबर के लिए किए गए हैं।” शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे दोनों टेनिस खिलाड़ी हैदराबाद से हैं। वे तकरीबन 10 सालों से रिलेशनशिप में हैं। इससे पहले तक उन दोनों से जब भी कोई इस बारे में पूछता था, तब वह न तो अपने संबंध की पुष्टि करते न ही उस पर इन्कार जताते थे।

Saina Nehwal Marriage, Wedding, Marriage, Saina Nehwal, Husband, Parupalli Kashyap, Badminton Star, Relationship, Boyfriend, Dating, Badminton News, Sports News, Hindi News
बैडिमिंटन स्टार परुपल्ली कश्यप । (फोटोः टि्वटर)

साइना के होने वाले पति साल 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता हैं। पर उन्होंने कभी भी साइना को डेट करने की बात स्वीकारी। वह हमेशा साइना को अच्छा दोस्त और प्रैक्टिस वाला पार्टनर बताते रहे। दोनों की मुलाकात 2005 में पुल्लेला गोपीचंद के अंडर में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी।

32 वर्षीय कश्यप और 28 वर्षीय साइना के रिलेशन के बारे में लोगों को 2012 में हुए लंदन ओलंपिक्स के दौरान पता लगा था। लेकिन तब भी चीजें उतनी स्पष्ट नहीं हो सकी थीं। हालांकि, इस साल की शुरुआत में साइना ने गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण जीतने के बाद कश्यप के योगदान का जिक्र सबके सामने किया था। यह पहला मौका था, जब उन्होंने खुलकर कश्यप की तारीफ की थी। आगे चलकर उन्होंने सोशल मीडिया पर कश्यप के साथ वाले अपने फोटो भी साझा करना शुरू किया।

आपको बता दें कि साइना नेहवाल से पहले कुछ और भारतीय स्पोर्ट्स हस्तियों की शादी चर्चा में रही थी। इनमें दीपिका पल्लीकल-दिनेश कार्तिक, ईशांत शर्मा-प्रतिमा सिंह, पहलवान गीता फोगाट-पवन कुमार और साक्षी मलिक-सत्यवर्त कादियन की जोड़ियां शामिल हैं।