भारतीय सेना जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना को अत्याधुनिक स्नाइपर राइफलों से जवाब दे रही हैं। एक टीवी चैनल को मिली जानकारी के अनुसार इन स्नाइपर राइफल से पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया जा रहा है। इन पाकिस्तानी चौकियों की तरफ से संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक राइफल फिन्निश लापुआ मैगनम है और दूसरी का निर्माण इतालवी कंपनी बेरेटा ने किया है। भारतीय सेना ने इन दोनों राइफलों की खरीद फास्ट ट्रैक आधार पर की है। सूत्रों के अनुसार नई राइफल को सीधे सेना की नॉर्दन कमांड ने खरीदा है। ऐसा नॉर्दन कमांड के कमांडिंग इन चीफ को फाइनेंसियल पावर देने के कारण संभव हो सका।

वर्तमान में ले. रणबीर सिंह नार्दन कमान के प्रमुख हैं। सूत्रों का कहना है कि राइफल की फायरिंग से हुए नुकसान का अभी पता नहीं चल सका है। मौजूदा स्थिति 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के चौकियों के बीच तनाव बढ़ने के कारण है। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद गए थे।

इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमला किया था। इस हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बड़े आतंकी कैंप को निशाना बनाया गया था। जैश ने ही पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी। एक दिन बाद 27 फरवरी को पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया था। लेकिन भारतीय सेना ने मुस्तैदी के साथ पाकिस्तान वायु सेना के विमानों को खदेड़ दिया था। इस कार्रवाई में एक भारतीय मिग-21 बाइसन ने पाकिस्तान के एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराया था।

भारतीय मिग का पायलट पाकिस्तानी सीमा में पहुंच गया जिसे पाकिस्तान ने पकड़ लिया था। भारत ने पाकिस्तान पर चौतरफा दबाव बनाया जिससे पाकिस्तान ने पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को दो दिन बाद रिहा किया था।