भारतीय सेना (Indian Army) में अब महिलाएं भी ऑफिसर रैंक से निचले पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। सेना ने पहली बार मिलिट्री पुलिस में महिलाओं को बतौर सैनिक आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था शुरू की है। बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने भी इसकी मंजूरी दे दी है। सेना पुलिस में पहली बार महिलाओं को शामिल करने का फैसला जनवरी में लिया गया था।
National Hindi News, 25 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
बता दें कि इससे पहले भारतीय सेना के मेडिकल,लीगल, एजुकेशनल, सिग्नल्स और इंजीनियरिंग विभाग में ही महिलाएं आवेदन कर सकती थी लेकिन अब भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक महिलाएं 25 अप्रैल 2019 से 8 जून 2019 तक सोल्जर जनरल ड्यूटी के पद पर भी आवेदन कर सकती हैं। बता दें कि सेना पुलिस में कुल 20 फीसदी महिलाएं शामिल होंगी। जिसकी जानकारी खुद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट करके दी थी। उन्होंने कहा था कि सेना पुलिस महिलाओं की 20 फीसदी भागीदारी होगी और इन महिलाओं की भर्ती पीबीओआर अर्थात पर्सनल बिलो आफिसर रैंक के तौर पर की जाएगी।
कितने पदों पर निकली हैं भर्ती: बता दें कि भारतीय सेना में सोल्जर जनरल ड्यूटी (जीडी) के पद पर मिलिट्री पुलिस में 100 भर्ती निकली है। इसमें Women Military Police Recruitment के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवार 25 अप्रैल से 08 जून 2019 के बीच ऑफिशियल वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। दूसरी किसी भी जानकारी के लिए https://www.joinindianarmy.nic.in पर क्लिक कर सकते हैं।
गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना में महिलाओं की संख्या अभी 3.80 प्रतिशत ही है। रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे के राज्यसभा में दिए बयान के मुताबिक सेना में महिलाओं की भागीदारी 4 फीसदी से कम है। बात अगर वायुसेना की करे तो वहां 13.09 प्रतिशत और नौसेना (नेवी) में 6% महिलाएं हैं।
