भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर मिसाइल अटैक हुए हैं। इस बीच एअर इंडिया ने कई शहरों में 7 मई को दोपहर 12 बजे तक उड़ानें कैंसिल कर दी है। एअर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए अपनी उड़ाने रद्द कर दी है।

एअर इंडिया ने रद्द की उड़ानें

एअर इंडिया ने बयान जारी कर कहा, “मौजूदा स्थिति को देखते हुए एअर इंडिया ने 7 मई को दोपहर 12 बजे तक निम्नलिखित स्टेशनों (जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट) के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। अमृतसर जाने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की ओर मोड़ा जा रहा है। इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।”

इस बीच श्रीनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया है कि आज एयरफील्ड को बंद कर दिया गया है। वहीं कोई भी सिविल फ्लाइट श्रीनगर एयरपोर्ट से ऑपरेट नहीं होगी। यानी पूरा एयरपोर्ट अलर्ट मोड पर है।

मोदी सरकार ने ऐसे दी पहलगाम में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि, जानिए स्ट्राइक को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिये जाने का सच

सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना ने रात करीब 1:30 बजे एयर स्ट्राइक की है और 1:44 पर इसकी जानकारी देशवासियों को दी गई है। भारत की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर में आतंकी शिविरों पर हमला करने के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया, जिसका सेना ने उचित जवाब दिया है।

रक्षा मंत्रालय ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कहा, “कुल मिलाकर, 9 स्थलों को निशाना बनाया गया है। हमारी कार्रवाई केंद्रित, मापी गई और प्रकृति में गैर-उग्र रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है। ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। आज बाद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।”