साल 2025 इंडियन आर्मी के लिए काफी अच्छा रहा। इस पर सेना के अधिकारियों ने भारतीय सेना द्वारा हासिल की गई दस प्रमुख उपलब्धियों पर जोर देते हुए ‘ऑपरेशनल एम्प्लॉयमेंट एंड डेटरेंस: ऑपरेशन सिंदूर (मई 2025)’ के बारे में बात की।

इंडियन आर्मी ने अपनी इन उपलब्धियों के बारे में एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने 10 अचीवमेंट के बारे में जानकारी दी।

ऑपरेशन सिंदूर

सेना की बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए सीमा पार नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया। आर्मी ने सात ठिकानों को तबाह की जबकि बचे हुए दो ठिकानों को एयरफोर्स ने खत्म किया। पाकिस्तान ने ड्रोन का इस्तेमाल कर सेना और जनता को निशाना बनाया, जिसे इंडियन आर्मी एयर डिफेंस यूनिट ने नेस्तानाबूत कर जानमाल का नुकसान नहीं होने दिया। आर्मी ने जमीनी हथियारों का इस्तेमाल करते हुए एलओसी के किनारे बनाए गए एक दर्जन से अधिक आतंकी ट्रेनिंग कैंपों को नष्ट कर दिया गया।

इंडियन आर्मी के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन के पास पाकिस्तानी समकक्ष की विनती के बाद भारत रूका।

लॉन्ग रेंज फायर पॉवर और सटीक स्ट्राइक

दूसरी सफलता के बारे में बात करते हुए आर्मी ने बताया कि एक दिसंबर 2025 में ब्रह्मोस यूनिट ने अंडमान और निकोबार कमान के साथ मिलकर एक लडाकू मिसाइल लांच किया। इससे युद्ध परिस्थितियों में हाई-स्पीड फ्लाइट स्थिरता और लक्ष्य सटीकता का सत्यापन हुआ।

भारत की लंबी मारक क्षमता और त्वरित सेंसर-टू-शूटर चक्रो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 2025 तक विस्तारित रेंज ब्रह्मोस के विकास/टेस्ट की रिपोर्टिंग की गई।

24 जून 2025 को दो अतिरिक्त पिनाका रेजिमेंटों के परिचालन में आने की सूचना मिली, जिससे तेज गति से मार करने पर केंद्रित स्टैंड-ऑफ मारक क्षमता में वृद्धि हुई।

साथ ही 29 दिसंबर 2025 को पिनाका लंबी दूरी के गाइडेड रॉकेट (एलआरजीआर) (अनुमानित रेंज लगभग 120 किमी) का सफल परीक्षण किया गया। 2025 में स्वदेशी रॉकेट विकास में तेजी आई, जिसमें लगभग 300 किमी-कैटेगरी के पिनाका वेरिएंट पर किए जा रहे कार्य भी शामिल हैं।

एविएशन एंड हाई वैल्यू इंडक्सन

22 जुलाई 2025 को इंडियन आर्मी ने अपना पहला तीन एच-64ई अपैचे हेल्कॉप्टर हासिल किया। अगला बैच दिसंबर 2025 में मिलने वाला है।

नई संस्था और बैटलफील्ड स्ट्रक्चर

24 अक्टूबर को राजस्थान में भैरव बटालियन और अश्विनी प्लाटून जैसे नए संगठनों को बनाया गया। साथ ही भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए नई संरचनाएं यूएवी और लॉइटर मुनिशन्स शामिल किए गए।

खरीद और क्षमता निर्माण: टेक्नोलॉजी अपनाने के वर्ष (2024 और 2025)

इंडियन आर्मी ने पिछले दो सालों को टेक्नोलॉजी अपनाने के साल के रूप में मनाया। इसका उद्देश्य टेक्नोलॉजी को अपनाने से लेकर इंटेग्रेशन तक, नई टेक्नोलॉजी को सेना में शामिल करना था।

इस वर्ष 6 अपाचे हेलीकॉप्टर शामिल किए गए हैं, जिससे आर्मी की क्षमता में बढ़ोतरी हुई। इंडियन आर्मी के पास इस्तेमाल करने के लिए मौजूद सभी गोला-बारूद के जखीरा अब 91% स्वदेशी है। पिछले साल में आर्मी में विभिन्न प्रकार की यूएएस शामिल की गई हैं। इसमें विभिन्न प्रकार के ड्रोन शामिल हैं, जिनमें लगभग 3000 आरपीए, लगभग 150 टेथर्ड ड्रोन, स्वार्म ड्रोन, उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए लॉजिस्टिक्स ड्रोन और कामिकेज़ ड्रोन आदि शामिल हैं।

05 अगस्त 2025 (डीएसी) को बीएमपी (सेना) के लिए थर्मल इमेजर-आधारित ड्राइवर नाइट साइट को मंजूरी दी गई, जिससे रात्रि गश्त में सुधार होगा। साथ ही तीनों सेनाओं की निगरानी/हमले के लिए एमएएलई आरपीए को भी मंजूरी दी गई।

29 दिसंबर 2025 (डीएसी) को सेना का मानवरहित प्रणालियों, काउंटर-यूएएस और सटीक गोलाबारी की ओर झुकाव दिखा।

टेक्नोलॉजी सशक्तिकरण, डिजिटल बदलाव

2025 में इंडियन आर्मी में टेक्नोलॉजी को अपनाया गया। सामरिक मोर्चे के करीब डेटा से फैसले लेने की प्रक्रिया को तेज करने के उद्देश्य से एज डेटा सेंटर स्थापित किए गए। बड़ी संख्या में इंटरनल सॉफ्टवेयर डेवलप किए गए। उदाहरण के लिए इक्विपमेंट हेल्पलाइन और सैनिक यात्री मित्र ऐप।

डॉक्टरीन, तत्परता और वरिष्ठ स्तरीय समीक्षा: सेना कमांडरों का सम्मेलन (जैसलमेर) अक्टूबर 2025

वरिष्ठ नेतृत्व की चर्चाओं में ग्रे ज़ोन युद्ध, साझा का रोडमैप और आत्मनिर्भरता एवं इनोवेशन प्रमुखता से शामिल थे।

मिलिट्री डिप्लोमैसी और साझा एक्सरसाइज

2025 में कई देश की सेनाओं के साझा एक्सरसाइज की गई।

शक्ति एक्सरसाइज (भारत-फ्रांस): फ्रांस में 18 जून से 01 जुलाई 2025 तक
युद्ध अभ्यास एक्सरसाइज (भारत-यूएसए): अलॉस्का में 01 से 14 सितंबर तक
मैत्री-XIV (भारत-थाईलैंड) एक्सरसाइज: मेघालय में 01 से 14 सितंबर 2025 तक
अस्ट्राहिंद एक्सरसाइज (भारत-ऑस्ट्रेलिया): पर्थ में 13 से 26 अक्टूबर 2025 तक
मित्र शक्ति XI एक्सरसाइज (भारत-श्रीलंका): बेलगावी में 10 से 23 नवंबर तक
अजेय वारियर-25 एक्सरसाइज (भारत-यूके): राजस्थान में 17 से 30 नवंबर तक
डिजर्ट साइक्लोन-II एक्सरसाइज (भारत-यूएई): अबू धाबी में 18 से 30 दिसंबर तक

डिफेंस डॉयलॉग और रणनीतिक विचार नेतृत्व

इंडियन आर्मी की प्रमुख रणनीतिक सेमिनार सीरीज चाणक्य रक्षा संवाद (सीडीडी) 2025 को चलाया, इसमें 31 अक्टूबर 2025 युवा नेतृत्व मंच, प्रारंभिक प्रस्तुति (17 नवंबर 2025): जनरल उपेंद्र द्विवेदी द्वारा प्रमुख सैन्य मुद्दों पर पॉडकास्ट, मुख्य संवाद (नवंबर 2025 के अंत में), सुरक्षित और विकसित भारत के लिए सुधार-से-परिवर्तन के विषय पर केंद्रित।

इनोवेशन और स्वदेशीकरण

इनो-योद्धा के लिए 2025-26 संस्करण नवंबर-दिसंबर 2025 में आयोजित हुआ। इसमें रिकॉर्ड 89 इनोवेशन पेश किए गए, जिनमें से 32 को आगे के विकास और तैनाती के लिए चुना गया।

यह भी पढ़ें: देश की तीनों सेनाएं होंगी और मजबूत, रक्षा मंत्रालय ने दी 79000 करोड़ रुपये के रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी