Indian Drones Strike Several Locations: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। पाकिस्तान ने भारत के 15 ठिकानों पर हमले की कोशिश की। हालांकि, भारत ने इन हमलों को नाकाम कर दिया है। डिफेंस मिनिस्ट्री ने बताया कि आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। भारत की प्रतिक्रिया भी पाकिस्तान की ही तरह उसी तीव्रता से हुई है।
विश्वसनीय जानकारी के अनुसार लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया गया है। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का इस्तेमाल करते हुए नियंत्रण रेखा के पार अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है।
कहां-कहां की हमले की कोशिश
रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ’07-08 मई 2025 की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। इन हमलों को काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा बेअसर कर दिया गया।’ पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
रक्षा मंत्रालय ने आगे कहा, ‘इन हमलों के मलबे अब कई जगहों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों की पुष्टि करते हैं। पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित सोलह निर्दोष लोगों की जान चली गई है। यहां भी, भारत को पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के लिए जवाबी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा।’
भारत ने 9 आतंकी ठिकानों पर की थी कार्रवाई
मंगलवार- बुधवार की दरम्यानी रात को सेना और इंडियन एयर फोर्स के जांइट ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 9 जगहों पर प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया। सरकार ने कहा कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ढांचे पर हमला नहीं किया गया था और ना ही किसी भी नागरिक को नुकसान पहुंचाया गया। सर्वदलीय बैठक में क्या हुआ?