पुंछ में आतंकी हमले में घायल हुए इंडियन एयरफोर्स के जवानों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हमले में पांच जवान घायल जख्मी हुए हैं।
इंडियन एयरफोर्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उनके एक काफिले पर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में जम्मू-कश्मीर के शाहसितार के पास आतंकी हमला हुआ है। हमले के बाद इलाके में लोकल मिलिट्री यूनिट्स द्वारा कार्डन और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। काफिले को सुरक्षित कर लिया गया है और इस घटना के मामले में आगे की जांच जारी है।
गरुड़ स्पेशल फोर्स को किया गया तैनात
सुरक्षा अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जिस जगह पर वायुसेना के काफिले पर हमला हुआ है, वहां IAF की गरुड़ स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया है। इंडियन आर्मी के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान भी ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।
पूर्व वायुसेना अधिकारी बोले- वायुसेना माकूल जवाब देने में सक्षम
पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हुए हमले को इंडियन एयरफोर्स के रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन महेश उपासनी ने कायरों को कृत्य करार दिया। उन्होंने कहा कि पुंछ में वायुसेना के काफिले पर कायरतापूर्ण हमला हुआ है। राष्ट्रीय राइफल्स की टीमों ने इलाके को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश में तलाशी अभियान जारी है।
उन्होंने बताया कि वायु सेना के काफिले में 5 लोग थे लेकिन उनमें से किसी को भी बहुत गंभीर चोट नहीं आई और हम अपने वायु योद्धाओं को मेडिकल असिस्टेंस प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि यह एक बार फिर हमारे देश में चल रही लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास है ऐसे हमलों का माकूल जवाब देने में बहुत सक्षम’ हैं।