INDIAN AIR FORCE CELEBRATES 87th ANNIVERSARY: भारतीय वायुसेना का आज 87वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद के हिंडन एयरफ़ोर्स स्टेशन पर भारतीय वायुसेना के जांबाज़ जवानों ने दुनिया को सेना की ताक़त दिखाएगी। इस मौके पर तीनों सेना के प्रमुख थलसेना प्रमुख बिपिन रावत, भारतीय वायु सेना प्रमुख आरके सिंह भदौरिया और नौसेनाध्यक्ष करमबीर सिंह ने नई दिल्ली के वॉर मेमोरियल पर जाकर जवानों को श्रद्धांजलि दी। हिंडन एयरफ़ोर्स स्टेशन पर आयोजित इस कार्यक्रम में दूसरे देशों के सैन्य अधिकारी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं।
इस मौके पर क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे। करीब एक घंटे तक चले एयर शो में वायुसेना की आकाश गंगा टीम और गरुड़ कमांडो यूनिट ने करतब दिखाये। इन टीमों ने एयर वॉरियर शो और विंटेज ट्रेनर विमान से लेकर मेक इन इंडिया थीम के तहत बने विमानों से करतब दिखाया। साथ ही एयर शो में मिराज, सुखोई, अपाचे, चिनूक, डकोटा, तेजस, सूर्य किरण और वायुसेना के युद्धक विमान दुनिया को अपना दम दिखाया।
INDIAN AIR FORCE CELEBRATES 87th ANNIVERSARY https://t.co/3fdlRgxUIQ
— Indian Air Force (@IAF_MCC) October 8, 2019
इस दौरान बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो रहे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने मिग 21 बिसन उड़ाया। इसके अलावा तीन मिराज-2000 विमान तथा दो सुखोई-30 एम.के.आई भी उफए गए। इन विमानों को उनही पायलटों ने उड़ाया, जो बालाकोट हवाई हमले में शामिल थे।
बता दें पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयरस्ट्राइक की थी। 27 फरवरी को बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद हुई डॉगफाइट के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन का विमान मिग-21 पाकिस्तानी वायुसीमा में प्रवेश कर गया था। अभिनंदन पाक वायुसेना के एफ-16 विमान का पीछा करते हुए पाकिस्तानी वायुसीमा में प्रवेश कर गए थे। जहां उनका विमान दुर्घटना का शिकार हो गया और वह पाकिस्तानी सेना के द्वारा पकड़े गए थे।
