Indian Air Force AN-32 Aircraft Crash: पश्चिम बंगाल के बागडोगरा इलाके में इंडियन एयरफोर्स का विमान क्रैश हो गया। यह भारतीय वायुसेना का एएन-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट था। विमान में मौजूद सभी क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है। वायुसेना की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर विमान को सुरक्षित हटाने का काम कर रही है।
इंडियन एयरफोर्स के अधिकारियों ने बताया, ‘आज बागडोगरा हवाई अड्डे पर एएन-32 ट्रांसपोर्ट विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। विमान को घटनास्थल से बरामद किया जा रहा है। विमान के क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं।’ इन विमानों को विमान भारतीय वायुसेना के परिवहन संचालन की रीढ़ माना जाता है। एएन-32 सोवियत मूल का सैन्य परिवहन विमान है। इसे इंडियन एयरफोर्स के लिए डिजाइन किया गया था।
पंचकूला में क्रैश हुआ जगुआर फाइटर जेट
भारतीय वायुसेना के विमान से जुड़ी यह आज की दूसरी घटना है। इससे पहले आज हरियाणा के पंचकूला जिले में सिस्टम में खराबी आने के कारण जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने से पहले उसे जमीन पर किसी भी बस्ती से दूर ले गया। विमान ने अंबाला से रूटीन ट्रेनिंग उड़ान भरी थी। पुलिस के मुताबिक, जमीन पर भी किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई।
आईएएफ ने दिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश
मोरनी पहाड़ियां पंचकूला जिले के रायपुररानी के एसएचओ ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि पायलट सुरक्षित बाहर निकल कर आ गया। कुछ ही देर में सेना का एक विमान पायलट के पास में पहुंच गया और वहां पर सेना की टीम ने उसे प्राथमिक उपचार दिया और हेलीकॉप्टर से पायलट को हॉस्पिटल पहुंचाया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इंडियन एयरफोर्स ने बयान जारी कर कहा, ‘आज एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान भारतीय वायुसेना का एक जगुआर विमान सिस्टम की खराबी का सामना करने के बाद अंबाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से बाहर निकलने से पहले जमीन पर किसी भी आवास से दूर ले गया। अधिकारियो ने हादसे की वजह जानने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…