India Won Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है, जिसके बाद देश में जश्न का माहौल हैं। वहीं पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह कांग्रेस नेता राहुल गांधी सभी ने टीम को जीत के लिए प्लेयर्स को बधाई दी है। टीम इंडिया ने फाइनल में चेज करते हुए न्यूजीलैंड से 25 साल पहले मिली हार का बदला भी लिया है। फाइनल मैच में चेज करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बैटिंग की। भारतीय टीम की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के कई नेताओं ने बधाई दी है।
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम। ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई।
आज की बड़ी खबरें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी बधाई
इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी एक्स पर पोस्ट करके टीम इंडिया की जीत पर बधाई है। उन्होंने कहा कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 जीतने के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई। भारत तीन बार ट्रॉफी जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई है। क्रिकेट इतिहास रचने के लिए खिलाड़ी, प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ़ सबसे ज़्यादा प्रशंसा के पात्र हैं। मैं भारतीय क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।
भारत में होली से पहले मनी दिवाली, दिल्ली से लेकर मुंबई तक सड़कों पर उतरे फैंस, जमकर की आतिशबाजी
अमित शाह ने दी एक्स पर बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी टीम इंडिया को जीत पर बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि एक ऐसी जीत जिसने इतिहास रच दिया। ICC ChampionsTrophy2025 में शानदार जीत हासिल करने पर टीम इंडिया को बधाई। मैदान पर आपकी जोशीली ऊर्जा और अजेय प्रभुत्व ने देश को गौरवान्वित किया और क्रिकेट उत्कृष्टता के लिए एक नया मानक स्थापित किया। आप हमेशा शानदार प्रदर्शन करें।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- शानदार जीत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम की यह शानदार जीत और शानदार प्रदर्शन है! टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया है। देश इस जीत से बेहद खुश है। शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को बधाई। आज की यह जीत कई युवाओं और महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दी बधाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि शानदार जीत, बायज! आप में से हर एक ने एक अरब दिलों को गर्व से भर दिया है। टीम इंडिया का टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन, शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन और मैदान पर पूरी तरह से दबदबे से चिह्नित, वास्तव में प्रेरणादायक रहा है। बधाई हो, चैंपियंस!
पीयूष गोयल ने दी बधाई
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि चैंपियंस! भारत ने दुबई में ChampionsTrophy 2025 के INDvsNZ मैच में इस अभूतपूर्व जीत के साथ अपनी तीसरी ट्रॉफी जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है। हमारे कैप्टन कूल रोहित शर्मा ने आज शानदार प्रदर्शन किया। रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपना अजेय प्रदर्शन जारी रखा।
बता दें कि रोहित शर्मा का बतौर कप्तान 9 माह में ही ये दूसरा ICC खिताब है। उनकी कप्तानी में ही पिछले साल 29 जून को टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप भी जीता था। आज के मैच में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 76 रन बनाए। रन चेज में श्रेयस का 48 रनों का, केएल राहुल 34 रन और अक्षर पटेल का 29 रन का अहम रोल रहा।
उत्तराखंड के सीएम ने टीम इंडिया की तारीफ में क्या कहा?
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिखा कि चैंपियंस, चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूज़ीलैंड को हराकर ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत आप सभी के अथक परिश्रम, लगन और निष्ठा का परिणाम है। हमें आप पर गर्व है।
कुलदीप यादव का गेंदबाजी में सबसे बड़ा रोल रहा, यादव ने 2 ओवर में लगातार दो विकेट लेकर मैच इंडिया के पाले में लाकर खड़ा कर दिया। कुलदीप यादव ने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड की टीम में सबसे ज्यादा 63 रन डेरिल मिचेल ने बनाए।