India vs Pakistan MPs Salary Comparison: पाकिस्तान की माली हालत काफी खराब हैं और अर्थव्यवस्थआ के लिए वहां की सरकार को कई अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों से लोन मांगती रही है। इस बीच सांसदों की सैलरी बढ़ाने को लेकर एक विधेयक पारित कर दिया गया। पाकिस्तानी सांसदों ने मंगलवार को एक विधेयक पारित किया, जिससे उनका वेतन पाकिस्तानी दोगुने से भी ज्यादा हो गया है।

पाकिस्तानी सांसदों के लिए सैलरी बढ़ने के बाद अब उन्हें मोटा पैसा मिलेगा। पहले उनकी सैलरी 2,18,000 रुपये से दोगुनी यानी 5,19,000 रुपये हो गई है। भारतीय मुद्रा में यह सैलरी 1.62 लाख रुपये हो गई है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सांसद रोमिना खुर्शीद आलम ने नेशनल असेंबली में संसद सदस्य वेतन और भत्ता (संशोधन) विधेयक 2025 पेश किया, जिसने इसे बहुमत से पारित कर दिया।

आज की बड़ी खबरें

पाकिस्तान की खराब है माली हालत

सैलरी के संशोधन से सांसदों के वेतन में 138 फीसदी की भारी बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले नेशनल असेंबली की वित्त समिति ने 26 जनवरी को अध्यक्ष अयाज सादिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधेयक को मंजूरी दे दी थी।

दिलचस्प बात यह है कि जब देश गंभीर आर्थिक दौर से गुजर रहा है, तब न तो पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से संबंधित विपक्षी सांसदों और न ही सत्ता पक्ष के किसी सांसद ने अपने वेतन में भारी वृद्धि पर कोई आपत्ति जताई।

‘US से पहली बार नहीं हुआ डिपोर्टेशन…’, विदेश मंत्री ने संसद में गिनाए पिछले 15 साल के आंकड़े

भारतीय सांसदों की कितनी है सैलरी?

भारतीय सांसदों की सैलरी की बात करें तो यह वेतन सदस्यों के परिश्रम, जन सेवाओं के प्रति उनके समर्पण और जिम्मेदारियों को निभाने के लिए निर्धारित किया गया है. संसद सदस्यों को वेतन के अतिरिक्त विभिन्न भत्ते और और सुविधाएं प्रदान की जाती है जिनमें निर्वाचन क्षेत्र भत्ता, दैनिक भत्ता, यात्रा भत्ता, और आवास भत्ता आदि शामिल है।

कब आएगा इनकम टैक्स का नया बिल? मोदी कैबिनेट की मुहर का इंतजार

आज के समय में संसद सदस्य (वेतन, भत्ता और पेंशन) अधिनियम 1954 के तहत, भारतीय सांसदों का मूल वेतन ₹1,00,000 प्रति माह दिया जाता है, जो विभिन्न भत्तों और सुविधाओं के अतिरिक्त है. सांसदों को वेतन के अतिरिक्त अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती है। गौरतलब है कि 1 अप्रैल 2023 से लागू नए नियम के तहत सांसदों की सैलरी और दैनिक भत्ते में हर पांच साल के बाद बढ़ोतरी का प्रावधान है।

इसके साथ ही संसद सदस्यों के लिए यात्रा भत्ता की भी व्यवस्था की गई है। इसके तहत, सदन के सत्र में या किसी समिति की बैठक में शामिल होने या संसद सदस्य से जुड़े किसी भी काम से यात्रा करने पर अलग से भत्ता प्रदान किया जाता है। संसद से संबंधित अन्य सभी खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।