अंग्रेजी न्‍यूज चैनल इंडिया टुडे के स्टिंग में दो वकीलों को यह स्‍वीकार करते हुए दिखाया गया है कि 15 फरवरी को पटियाला हाउस कोर्ट में उन्‍होंने पत्रकारों के साथ मारपीट की थी और जवाहर लाल नेहरू (JNU) स्‍टूडेंट यूनियन अध्‍यक्ष कन्‍हैया कुमार को 3 घंटे तक पीटा था। कन्‍हैया उस वक्‍त पुलिस कस्‍टडी में था। स्टिंग में वकील- विक्रम सिंह चौहान और यशपाल सिंह दावा करते दिख रहे हैं कि कन्‍हैया को इतना पीटा गया था कि उसने पैंट में पेशाब कर दिया था।

Read Also: JNU विवाद: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस स्‍वरा भास्‍कर ने उमर खालिद को लिखी चिट्ठी, कहा-आतंकी नहीं, अतिवादी और मूर्ख हो तुम

स्टिंग में दोनों कबूल करते दिख रहे हैं कि कन्हैया की पिटाई की साजिश पहले ही रच ली गई थी। चौहान कहता सुनाई दे रहा है कि वह देशद्रोहियों को छोड़ेगा नहीं। आपको बता दें कि इन्हीं वकीलों पर पत्रकारों से मारपीट का भी आरोप है। लेकिन अभी तक इन्‍हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। स्टिंग में यशपाल कह रहे हैं, ‘हमने कन्हैया को तीन घंटे तक मारा। उसके पैरों को निशाना बनाया। हमने उससे भारत माता की जय के नारे लगवाए।’ चौहान के साथी मौजूद वकील यशपाल स्टिंग में कहता दिख रहा है, ‘पेट्रोल बम लेकर जाऊंगा। मैं उसे छोड़ने वाला नहीं हूं, भले ही मुझ पर मर्डर केस दर्ज हो जाए।’

READ ALSO: अनुपम खेर, प्रसून जोशी जैसे बुद्धिजीवि‍यों ने माना- राष्ट्रविरोधी नारे लगाने वाले मसूद अजहर जैसे खतरनाक

यशपाल बोल रहा है, ‘अगर गिरफ्तार किया गया तो बेल नहीं लूंगा। उस सेल में जाना चाहूंगा, जहां कन्हैया को रखा गया है। मैं एक-दो दिन वहीं रहना चाहूंगा और वहीं कन्हैया की पिटाई करूंगा।’ यशपाल ने यह भी माना कि उसने पत्रकार और जेएनयू प्रोफेसरों की भी पिटाई की थी। उसने कहा, ‘हम केवल इतना जानते हैं कि अगर आपको इस देश में रहना है तो देश के बारे में ही सोचना होगा। कन्हैया की पिटाई के वक्त पुलिस ने हमारा पूरा सपोर्ट किया।’ यशपाल ने यह भी दावा किया कि कुछ पुलिसवालों ने उससे कहा कि वे भी कन्हैया को पीटना चाहते हैं, लेकिन वर्दी में होने की वजह से ऐसा नहीं कर पाए।

Read Also: ऑडियो क्लिप में फंसे हुड्डा के करीबी, हिंसा भड़काने का आरोप, सरकार करेगी जांच