Pahalgam Attack Latest News: पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव काफी ज्यादा बढ़ चुका है। लगातार मोदी सरकार की तरफ से ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं जिससे पाकिस्तान को बड़े झटके लग रहे हैं। अब इस बीच पाकिस्तान को फिर अपने जिगरी दोस्त चीन की याद आई है, फिर चीन से ही पैसा मांगा गया है। रिपोर्ट्क से मुताबिक पाकिस्तान चाहता है कि चीन उसकी स्वैप लाइन को 10 अरब युआन तक और ज्यादा बढ़ा दे।

पाकिस्तान ने क्यों मांगी चीन से मदद?

रॉयटर्स में छपी एक रिपोर्ट कहती है कि पाक विदेश मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने चीन से स्वैप लाइन को 10 अरब युआन तक बढ़ाने की अपील की है। पाक विदेश मंत्री ने बताया है कि वर्तमान में पाकिस्तान को चीन से 30 अरब युआन की मदद मिल रही है। इसी राशि को 40 अरब युआन तक बढ़ाना है।

स्वैप लाइन का मतलब क्या होता है?

अब जानकारी के लिए बता दें कि जब तमाम देश अपेन केंद्रीय बैंकों के बीच करेंसियों की अदली-बदली करते हैं, इस पूरी प्रक्रिया को ही स्वैप लाइन का नाम दिया गया है। इस समय चीन तो वैसे भी कई देशों को ऐसे ही डेप्ट ट्रैप में फंसा रहा है, वो अर्जेंटीना और श्रीलंका जैसे देशों के साथ स्वैप लाइनों को मजबूत कर रहा है। अब युद्ध या फिर अस्थिरता के दौरा में यही स्वैप लाइन कई देशोें के लिए लाइफलाइन बन जाती है। इस एक प्रक्रिया से ऐसा विश्वास मिलता है कि किसी एक विशेष मुद्रा पर ज्यादा दबाव नहीं आने वाला है, बाजार भी इससे ज्यादा स्थिर रहता है।

पहलगाम हमले के LIVE UPDATES

दुनिया ने पाक को किया आइसोलेट

अब पाकिस्तान तो इस समय बुरी तरह फंस चुका है, पहलगाम हमले के बाद से ही पूरी दुनिया ने उसे आइसोलेट कर दिया है। इस आतंकी हमले की निंदा तो चीन ने भी की है, लेकिन उसकी तरफ से पाकिस्तान पर कोई एक्शन लिया जाएगा, ऐसा मुश्किल है। इसी वजह से पाकिस्तान भी मुश्किल समय में अब चीन से ही मदद की आस लगाए बैठा है।

नौसेना का मिसाइल परीक्षण

वैसे एक तरफ पाकिस्तान चीन से मदद की गुहार लगा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भारत लगातार मिसाइल परीक्षण कर पूरी दुनिया को बड़ा संदेश दे रहा है। भारतीय नौसेना ने रविवार को एक बड़ा मिसाइल परीक्षण किया है। भारतीय नौसेना ने अरब सागर में कई एंटी-शिप मिसाइल फायरिंग का सफलतापूर्वक संचालन किया है, जो इसकी लंबी दूरी की सटीक स्ट्राइक क्षमताओं का प्रदर्शन करता है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में पर्यटन के कारोबार पर पड़ी जबरदस्त मार